धनबाद: रेल थाना प्रभारी पर एक निजी चैनल के पत्रकार से गाली-गलौज और हाथापाई का आरोप लगा है. पत्रकार ने मामले की लिखित शिकायत पाथरडीह की पुलिस को दी है. इस मामले में रेल एसपी ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
लिखित शिकायत
बता दें कि निजी टीवी चैनल के पत्रकार कुंदन सिंह का कहना है कि रेलवे की जमीन पर निर्माण कराए जा रहे एक मामले को लेकर पाथरडीह रेल थाना प्रभारी बब्बन सिंह से फोन पर बातचीत कर जानकारी लेने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने फोन पर आवाज सुनते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही थाना पर जाने के बाद थाना प्रभारी आक्रोशित हो गए. थाना प्रभारी बब्बन सिंह हाथपाई करने के साथ-साथ गाली- गलौज करने के साथ मारपीट पर उतारू हो गए. पत्रकार का कहना है कि थाना प्रबारी ने मारपीट भी की. कुंदन सिंह ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत पाथरडीह थाना में की गई है.
ये भी पढ़ें- रिक्शे पर बारात लेकर GF से शादी रचाने पहुंचे इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिषेक, आसमान में किया था प्रपोज
जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं, इस मामले पर रेल एसपी दीपक सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रेल थाना प्रभारी की ओर से यह निंदनीय काम किया गया है. जांच के बाद विधि सम्मत थानेदार पर कार्रवाई करने की बात रेल एसपी ने कही है. इधर, इस घटना के बाद से पत्रकार कुंदन सिंह काफी आहत हैं.