ETV Bharat / city

नहीं थम रहा जलेश्वर-ढुल्लू समर्थकों का विवाद, जलेश्वर समर्थकों ने की घर में घुसकर की तोड़फोड़

कोल डंप में हुए खूनी संघर्ष के विवाद के बाद विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक मजदूर के घर देर रात तोड़फोड़ की घटना घटी. बता दें कि जलेश्वर महतो के समर्थकों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया.

Jaleshwar supporters vandalize the house of MLA  pro-worker in Dhanbad
तोड़फोड़
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:53 PM IST

धनबाद: जिले के बाघमारा बीसीसीएल कांटा पहाड़ी अंगारपथरा कोल डंप में विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था. जिसके बाद तनाव बरकरार रहा था. इस क्रम में विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक मजदूर मुनिया देवी के घर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.

Jaleshwar supporters vandalize the house of MLA  pro-worker in Dhanbad
घर के अंदर तोड़फोड़

विधायक समर्थक मुनिया देवी के अंगारपथरा दलित बस्ती में जलेश्वर महतो के समर्थक कमला कुमारी अपने कई समर्थकों के साथ पहुंच गई और तोड़फोड़ की. घर मे मुनिया के पति किशोर रविदास जो पहले से ही दुर्घटना में घायल हो गए थे, उसे भी हमलावरों ने नहीं बक्शा. घर में मौजूद उसकी बहु भी हमलावरों के कोप का भाजन बनी.

Jaleshwar supporters vandalize the house of MLA  pro-worker in Dhanbad
घर के अंदर तोड़फोड़

ये भी देखें- रांची: 8 साल की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव, थैलेसीमिया बीमारी से है पीड़ित

इस घटना में मुनिया देवी के घर का बुरा हाल हो चुका है. भुक्तभोगियों की माने तो हमलावर ढुल्लू महतो के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जलेश्वर महतो के समर्थक थे. हालांकि हमला क्यों हुआ और किसने की है, बिना पुलिसिया जांच के कहना जल्दबाजी होगी लेकिन यह तो तय है कि कोयला लोडिंग प्वाइंट का यह विवाद अब आम जनों के बीच आ चुका है. इस विवाद का आनेवाला रूप क्या होगा यह कहना मुश्किल है, क्योंकि इलाके में तनाव बरकरार है.

धनबाद: जिले के बाघमारा बीसीसीएल कांटा पहाड़ी अंगारपथरा कोल डंप में विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था. जिसके बाद तनाव बरकरार रहा था. इस क्रम में विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक मजदूर मुनिया देवी के घर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.

Jaleshwar supporters vandalize the house of MLA  pro-worker in Dhanbad
घर के अंदर तोड़फोड़

विधायक समर्थक मुनिया देवी के अंगारपथरा दलित बस्ती में जलेश्वर महतो के समर्थक कमला कुमारी अपने कई समर्थकों के साथ पहुंच गई और तोड़फोड़ की. घर मे मुनिया के पति किशोर रविदास जो पहले से ही दुर्घटना में घायल हो गए थे, उसे भी हमलावरों ने नहीं बक्शा. घर में मौजूद उसकी बहु भी हमलावरों के कोप का भाजन बनी.

Jaleshwar supporters vandalize the house of MLA  pro-worker in Dhanbad
घर के अंदर तोड़फोड़

ये भी देखें- रांची: 8 साल की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव, थैलेसीमिया बीमारी से है पीड़ित

इस घटना में मुनिया देवी के घर का बुरा हाल हो चुका है. भुक्तभोगियों की माने तो हमलावर ढुल्लू महतो के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जलेश्वर महतो के समर्थक थे. हालांकि हमला क्यों हुआ और किसने की है, बिना पुलिसिया जांच के कहना जल्दबाजी होगी लेकिन यह तो तय है कि कोयला लोडिंग प्वाइंट का यह विवाद अब आम जनों के बीच आ चुका है. इस विवाद का आनेवाला रूप क्या होगा यह कहना मुश्किल है, क्योंकि इलाके में तनाव बरकरार है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.