धनबाद: जिले के बाघमारा बीसीसीएल कांटा पहाड़ी अंगारपथरा कोल डंप में विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ था. जिसके बाद तनाव बरकरार रहा था. इस क्रम में विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक मजदूर मुनिया देवी के घर जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया.
![Jaleshwar supporters vandalize the house of MLA pro-worker in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8084812_todfod.jpg)
विधायक समर्थक मुनिया देवी के अंगारपथरा दलित बस्ती में जलेश्वर महतो के समर्थक कमला कुमारी अपने कई समर्थकों के साथ पहुंच गई और तोड़फोड़ की. घर मे मुनिया के पति किशोर रविदास जो पहले से ही दुर्घटना में घायल हो गए थे, उसे भी हमलावरों ने नहीं बक्शा. घर में मौजूद उसकी बहु भी हमलावरों के कोप का भाजन बनी.
![Jaleshwar supporters vandalize the house of MLA pro-worker in Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8084812_dha.jpg)
ये भी देखें- रांची: 8 साल की बच्ची निकली कोरोना पॉजिटिव, थैलेसीमिया बीमारी से है पीड़ित
इस घटना में मुनिया देवी के घर का बुरा हाल हो चुका है. भुक्तभोगियों की माने तो हमलावर ढुल्लू महतो के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जलेश्वर महतो के समर्थक थे. हालांकि हमला क्यों हुआ और किसने की है, बिना पुलिसिया जांच के कहना जल्दबाजी होगी लेकिन यह तो तय है कि कोयला लोडिंग प्वाइंट का यह विवाद अब आम जनों के बीच आ चुका है. इस विवाद का आनेवाला रूप क्या होगा यह कहना मुश्किल है, क्योंकि इलाके में तनाव बरकरार है.