धनबाद: टोटो (बैटरी से चलने वाली रिक्शा) पर सवार दूल्हे की वेशभूषा पहने इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिषेक मिश्रा हैं. दरअसल, अभिषेक टोटो में सवार होकर शादी करने पहुंचे हैं. कोरोना के संक्रमण काल में इनकी शादी हो रही है, इसलिए सभी लोग मास्क पहनकर ही बारात में शरीक हुए. कुल मिलाकर 40 से 50 लोगों के बीच शादी की पूरी व्यवस्था की गई. अभिषेक मिश्रा कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद से पॉल्यूशन में काफी कमी आई है, वाहनों के कम चलने के कारण यह कमी देखी गई है. उन्होंने कहा कि वाहनों से पॉल्यूशन फैलता है, पॉल्यूशन न फैले इसलिए बारात में आतिशबाजी भी नहीं की गई.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : संक्रमितों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार, मौजूदा दर 49.21%
किया गाइडलाइन का पालन
दोनों के परिवार इस शादी से बेहद खुश हैं. अभिषेक के पिता का कहना है कि बेटे का फैसला सही है. संक्रमण काल में हो रही शादी पर कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरी है. प्रशासन की ओर से शादी के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसका भरपूर अनुपालन किया गया है.