ETV Bharat / city

रिक्शे पर बारात लेकर GF से शादी रचाने पहुंचे इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिषेक, आसमान में किया था प्रपोज - धनबाद में सिंगर अभिषेक मिश्रा ने की शादी

इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिषेक मिश्रा परिणय सूत्र में बंध गए हैं. बता दें कि अनलॉक-1.0 की पूरी तरह पालन करते हुए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए. यह शादी कई मायनों में अनोखी भी रही.

Indian Idol fame singer Abhishek married her girlfriend, singer Abhishek Mishra married in Dhanbad, Simran becomes bride of singer Abhishek, इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिषेक ने गर्लफ्रेंड से की शादी, धनबाद में सिंगर अभिषेक मिश्रा ने की शादी, सिंगर अभिषेक की दुल्हन बनी सिमरन
सिंगर अभिषेक और सिमरन ने की शादी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:58 PM IST

धनबाद: टोटो (बैटरी से चलने वाली रिक्शा) पर सवार दूल्हे की वेशभूषा पहने इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिषेक मिश्रा हैं. दरअसल, अभिषेक टोटो में सवार होकर शादी करने पहुंचे हैं. कोरोना के संक्रमण काल में इनकी शादी हो रही है, इसलिए सभी लोग मास्क पहनकर ही बारात में शरीक हुए. कुल मिलाकर 40 से 50 लोगों के बीच शादी की पूरी व्यवस्था की गई. अभिषेक मिश्रा कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद से पॉल्यूशन में काफी कमी आई है, वाहनों के कम चलने के कारण यह कमी देखी गई है. उन्होंने कहा कि वाहनों से पॉल्यूशन फैलता है, पॉल्यूशन न फैले इसलिए बारात में आतिशबाजी भी नहीं की गई.

देखें पूरी खबर
प्लेन में ही किया था प्रपोजअभिषेक जिस लड़की से शादी रचा रहे हैं, वह कभी उनकी गर्लफ्रैंड रही हैं. लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे को जीवन साथी चुन लिया है. पटना की रहनेवाली सिमरन एयर होस्टेस हैं. बेंगलुरु के एक कॉलेज में लाइव शो के दौरान सिमरन को देखा था. इसी कॉलेज में अभिषेक भी पढ़ाई करते थे. कुछ दिनों बाद ही अभिषेक की सिमरन से प्लेन में फिर मुलाकात हो गई. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. महज 20 दिनों में एक दूसरे को जानने के बाद अभिषेक ने अपने जन्मदिन पर प्लेन में ही अपनी दिल की बात कहते हुए प्यार का इजहार कर दिया. सिमरन ने भी इस प्यार के लिए हामी भर दी. दोनों ने फिर परिणय सूत्र में बंधने की ठानी.
अभिषेक और सिमरन से बातचीत करते संवाददाता नरेंद्र कुमार

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : संक्रमितों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार, मौजूदा दर 49.21%

किया गाइडलाइन का पालन
दोनों के परिवार इस शादी से बेहद खुश हैं. अभिषेक के पिता का कहना है कि बेटे का फैसला सही है. संक्रमण काल में हो रही शादी पर कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरी है. प्रशासन की ओर से शादी के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसका भरपूर अनुपालन किया गया है.

धनबाद: टोटो (बैटरी से चलने वाली रिक्शा) पर सवार दूल्हे की वेशभूषा पहने इंडियन आइडल फेम सिंगर अभिषेक मिश्रा हैं. दरअसल, अभिषेक टोटो में सवार होकर शादी करने पहुंचे हैं. कोरोना के संक्रमण काल में इनकी शादी हो रही है, इसलिए सभी लोग मास्क पहनकर ही बारात में शरीक हुए. कुल मिलाकर 40 से 50 लोगों के बीच शादी की पूरी व्यवस्था की गई. अभिषेक मिश्रा कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद से पॉल्यूशन में काफी कमी आई है, वाहनों के कम चलने के कारण यह कमी देखी गई है. उन्होंने कहा कि वाहनों से पॉल्यूशन फैलता है, पॉल्यूशन न फैले इसलिए बारात में आतिशबाजी भी नहीं की गई.

देखें पूरी खबर
प्लेन में ही किया था प्रपोजअभिषेक जिस लड़की से शादी रचा रहे हैं, वह कभी उनकी गर्लफ्रैंड रही हैं. लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे को जीवन साथी चुन लिया है. पटना की रहनेवाली सिमरन एयर होस्टेस हैं. बेंगलुरु के एक कॉलेज में लाइव शो के दौरान सिमरन को देखा था. इसी कॉलेज में अभिषेक भी पढ़ाई करते थे. कुछ दिनों बाद ही अभिषेक की सिमरन से प्लेन में फिर मुलाकात हो गई. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. महज 20 दिनों में एक दूसरे को जानने के बाद अभिषेक ने अपने जन्मदिन पर प्लेन में ही अपनी दिल की बात कहते हुए प्यार का इजहार कर दिया. सिमरन ने भी इस प्यार के लिए हामी भर दी. दोनों ने फिर परिणय सूत्र में बंधने की ठानी.
अभिषेक और सिमरन से बातचीत करते संवाददाता नरेंद्र कुमार

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : संक्रमितों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार, मौजूदा दर 49.21%

किया गाइडलाइन का पालन
दोनों के परिवार इस शादी से बेहद खुश हैं. अभिषेक के पिता का कहना है कि बेटे का फैसला सही है. संक्रमण काल में हो रही शादी पर कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरी है. प्रशासन की ओर से शादी के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं, उसका भरपूर अनुपालन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.