ETV Bharat / city

धनबाद में चोरी की घटनाओं में इजाफा, मेडिकल दुकानों को चोर बना रहे निशाना - Theft in a medical store in Dhanbad

धनबाद में कोरोना के कहर ने जहां लोगों को बेरोजगार बना दिया है. वहीं जिले में आपराधिक घटानाओं में भी इजाफा हुआ है. जिस कारण लोग पैसों के लिए अपराध पर उतर आएं है. वहीं शहर के मेडिकल स्टोरर्स को चोर अपना निशाना बना रहे.

Increasing cases of theft in Dhanbad
धनबाद में चोरी के बढ़ते मामले
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 3:23 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना के कहर के बाद चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. लॉकडाउन होने के बाद काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं जिस कारण लोग अपराध की तरफ मुड़ रहे हैं और चोरी जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर हरि मंदिर रोड का है. जहां पर शक्ति मेडिकल नामक एक दवा की दुकान में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कुछ नगदी के साथ हॉर्लिक्स, सेरेलक आदि चीजें चुरा ली. दुकानदार के अनुसार लगभग 25 से 30 हजार की चोरी हुई है. खासकर चोर इन दिनों दवा दुकान को ही निशाना बना रहे हैं. बीते 15 दिनों के अंदर धनबाद थाना क्षेत्र के ही 3 मेडिकल में चोरी की घटना को चोर ने अंजाम दिया है. वहीं घटना की सूचना पाकर धनबाद थाना के एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे और दवा दुकानदार से उन्होंने घटना की जानकारी ली. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

धनबाद: कोयलांचल में कोरोना के कहर के बाद चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. लॉकडाउन होने के बाद काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं जिस कारण लोग अपराध की तरफ मुड़ रहे हैं और चोरी जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ताजा मामला धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर हरि मंदिर रोड का है. जहां पर शक्ति मेडिकल नामक एक दवा की दुकान में बीती रात चोरों ने शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कुछ नगदी के साथ हॉर्लिक्स, सेरेलक आदि चीजें चुरा ली. दुकानदार के अनुसार लगभग 25 से 30 हजार की चोरी हुई है. खासकर चोर इन दिनों दवा दुकान को ही निशाना बना रहे हैं. बीते 15 दिनों के अंदर धनबाद थाना क्षेत्र के ही 3 मेडिकल में चोरी की घटना को चोर ने अंजाम दिया है. वहीं घटना की सूचना पाकर धनबाद थाना के एएसआई घटनास्थल पर पहुंचे और दवा दुकानदार से उन्होंने घटना की जानकारी ली. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.