धनबादः बाघमारा प्रखंड के निचितपुर दो पंचायत अंतर्गत आमडीह में विधायक ढुल्लू महतो और समाजसेवी राजू कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आधार अपडेट सेवा सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि आधार कार्ड में किसी प्रकार का सुधार कराने के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ता था. यहां सेंटर के खुलने से सुदूर गांवो के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी. जानकारी देते हुए केंद्र संचालक रंजीत शर्मा ने बताया कि उक्त केंद्र बाघमारा प्रखंड का पहला केंद्र है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में महापर्व छठ की धूम, गुरुवार से सूर्य मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान
उद्घाटन के दौरान 170 असंगठित मजदूर कार्ड, 64 साड़ी, 34 पैंट शर्ट का वितरण विधायक की ओर से किया गया. साथ ही छूट गए लोगों को योजना से जोड़ने की बात कही. मौके पर श्रम विभाग के श्रमिक मित्र रोहन महतो, लक्ष्मण शर्मा, समाजसेवी राजू शर्मा, ब्रह्मदेव राणा, महादेव महतो, खुर्शीद अंसारी, नरेश पांडेय, मंटू कुम्हार, गंगा देवी, राधाकांत पांडेय, विवेक पांडेय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.