धनबादः शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम युद्धस्तर पर काम कर रहा है. इसकी वजह से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी हो रहा है. सोमवार को ऐसा ही कुछ हीरापुर बिनोद नगर में देखने को मिला. जहां निगम के कराए गए गड्ढे में एक मकान समा गया और कई घरों की दीवार ध्वस्त हो गए.
इसे भी पढ़ें- पलामू में मकान गिरने से मलबे में पांच लोग दबे, दो की हालत गंभीर
हीरापुर बिनोद नगर में निगम की ओर से 27 लाख की लागत से नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसके लिए गड्ढे की खुदाई की जा रही है. खुदाई के दौरान शंकर महतो का घर जोरदार आवाज के साथ ध्वस्त हो गया. किराएदार के रूप रहने वाले छोटेलाल साव के परिजनों को इस हादसे में हल्की चोटें आयी हैं.
पीड़ित के मुताबिक घर में बच्चे सो रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ. आवाज सुनने के बाद घर छोड़कर बाहर की ओर भागे. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. अन्य पांच लोगों के घरों की दीवारों को भी नुकसान हुआ है. नगर निगम की कारस्तानी को लेकर लोगों का कहना है कि जेसीबी से गड्ढा कराए जाने के कारण यह हादसा हुआ है. निगम के ठेकेदार को लोगों ने दोषी ठहराया है. वहीं नगर निगम के अधिकारी ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
धनबाद में नगर निगम की बड़ी लापरवाही दिखी. जिसकी वजह से लोगों की जान पर बन आई है. नाला के लिए खोदे गए गड्ढे उससे सटा एक मकान गिरा और कई घर की दीवार गड्ढे में समा गई. निगम की ओर से बनाए जा रहे नाला के लिए गड्ढों की खुदाई चल रही है. इस दौरान एक घर ढह गया, साथ ही पांच घरों की दीवारें ध्वस्त हो गईं. घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए. निगम की इस कार्यशैली के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.