धनबाद: केंद्र सरकार की बहुउद्देश्यीय परियोजना न्यू मधुबन वासरी के निर्माण पर अब ग्रहण लग चुका है. सात साल पहले निर्माण कार्य की नींव कोयला मंत्रालय की देखरेख में बीसीसीएल ने रखी थी. अपने तय समय सीमा में यह काम अब तक पूरा नहीं किया जा सका है. इसी सिलसिले में सोमवार को निर्माणाधीन कंपनी एचइसी में काम करने वाले मजदूरों ने बकाए वेतन और सरकार की निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं, मजदूरों ने कहा कि जब तक मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक एचइसी कंपनी का काम बंद रहेगा.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मुखिया गोपाल महतो ने कहा कि एचइसी कंपनी त्यौहार के समय में भी मजदूरों का बकाया वेतन नहीं दे रही है. मजदूर वेतन नहीं मिलने पर अपना त्यौहार नहीं मना पायेंगे. वहीं, सरकार की निर्धारित मजदूरी कंपनी, मजदूरों को नहीं दे रही है. कंपनी से बार बार कहा गया है कि वो निर्धारित मजदूरी की रेट लिस्ट मजदूरों के सामने लाए, लेकिन हर बार आश्वासन देकर चले जाते रहे हैं. इधर मजदूरों का दो महीने से वेतन बकाया है, जो नहीं दिया गया है. मजदूर अपनी बात को लेकर उनके पास आये थे. विवश होकर कंपनी के काम को बंद कर दिया गया है. उन्होंने बैंक के माध्यम से मजदूरों के खाते में मजदूरी देने की मांग की.
ये भी देखें- धनबाद में महिला की बेरहमी से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं, कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने कहा कि दो महीने का वेतन बकाया है. पहले भी वेतन कभी सुचारू रूप से नहीं दिया गया है. त्यौहार के समय में भी वेतन नहीं दिया जा रहा. सरकार की निर्धारित मजदूरी कभी उनलोगों को नहीं दी गयी है. कंपनी को बार बार कहा गया कि मजदूरों को जो मजदूरी सरकार निर्धारित की है उसका रेट लिस्ट सार्वजनिक करें लेकिन कंपनी ऐसा नहीं करती है. कंपनी उनलोगों को जिस रेट लिस्ट पर हस्ताक्षर करवाती है. वह मजदूरी नहीं दी जाती है. वहीं, जब तक मजदूरों की मांग पूरी नहीं होती है तब तक काम बंद रहेगा.