धनबाद: हाजीपुर रेल महाप्रबंधक एलके मिश्रा ने हाजीपुर और धनबाद के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो पहुंचे. जहां उनका स्वागत सिवाईएम बीसी मंडल सहित कई अधिकारियों ने किया. वहीं लोको विद्युत शेड पहुंचे जहां स्काउट गाइड के सदस्यों ने गार्ड ऑफ ऑनर दी गई.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोको शेड में बने नए रेल पटरी, नए इंजन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने महिला विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया. निरीक्षण के दौरान वह लोको शेड में हुए कार्यो से वह संतुष्ट दिखे, साथ ही जीएम के कई रेलकर्मियों को रिवार्ड से सम्मानित किया गया.
ये भी देखें- राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
महाप्रबंधक एलके मिश्रा ने कहा कि गोमो स्टेशन में कई यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ है. इसके साथ ही कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.