धनबादः जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा गांव में शादी की खुशियां मातम में पसर गईं. 23 साल की पूनम की 16 जुलाई यानी शुक्रवार को शादी होनी थी, लेकिन बुधवार देर रात सांप काटने से उसकी मौत हो गई. पूनम की मौत के बाद घर में मातम पसर गया है.
ये भी पढ़ें- हर सांप काटने के बाद छोड़ जाता है अपना विशेष निशान, इन सांपों के डंसने के बाद नहीं मिलता बचने का ज्यादा वक्त
शादी से पहले सांप काटने से मौत
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा गांव के सत्येंद्र प्रसाद की 23 वर्षीय बेटी पुनम कुमारी की शादी की तैयारी चल रही थी. घर में उत्सव का माहौल था, हल्दी लगाई की रस्म अदायगी का कार्यक्रम भी पिछले कुछ दिनों से चल रहा था. बीती रात हल्दी कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद जब वह घर में सो रही थी, इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया. पूनम के चीखने की आवाज पर परिजन जब उसके पास पहुंचे तो पूनम ने सांप काटने की बात बताई. जिसके बाद आनन फानन में उसे एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिहार के नवादा के हैं निवासी
पुनम का परिवार बिहार के नवादा जिले के कोलडीहा का रहने वाला है. विगत 10 सालों से बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुलबेड़ा गांव में घर बनाकर उसके परिजन रह रहे हैं और पूनम बीएसएस महिला कॉलेज धनबाद की छात्रा थी. 16 जुलाई को उसकी शादी होनी थी जिसको लेकर घर में उत्सव का माहौल था, लेकिन सांप काटने से पूनम की मौत के बाद घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इलाके में आए दिन होता है सर्पदंश
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में आए दिन सर्पदंश की घटना होती रहती है. खासकर बारिश के दिनों में सांपों का आतंक बढ़ जाता है. इस इलाके में अब तक सांप काटने से कई लोगों की जान चली गई है. पूनम की मौत के बाद से इलाके में दहशत है.