धनबाद: कोयलांचल में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. इसमें मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने बताया कि लगातार पांच वर्षों से मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड विभिन्न क्षेत्रों में धनबाद वासियों को अपनी सेवा दे रहे हैं और इस कड़ी में अब पूरे धनबाद वासियों को फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-भैरवी नदी की तेज धार में बहे 2 बच्चे सहित महिला और पुरुष, देखें युवक ने कैसे बचाई सबकी जान
मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सचिव संजीव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना कहर काल हो या दूसरा समय लगातार 5 वर्षों से यूथ ब्रिगेड जरूरतमंदों तक अपनी सेवा के माध्यम से उन्हें फायदा पहुंचा रही है. कोरोना काल में भी मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड विभिन्न प्रकार की मदद गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचा रही है.
संजीव अग्रवाल ने कहा कि अब मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की ओर से आने वाले दिनों में पूरे धनबाद के लोगों को फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है वह यूथ ब्रिगेड की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड लोगों की सेवा कर अपने को धन्य मान रही है और लगातार आने वाले दिनों में इसी प्रकार की सेवा मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड की ओर से दी जाएगी.