धनबादः जिला में लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी कांटा घर समीप दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दोनों गुटों में फायरिंग और बमबाजी भी हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इसमें एक पक्ष कांग्रेस समर्थक बताए जा रहे हैं जबकि दूसरा पक्ष ढुल्लू महतो समर्थक है. राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी काम शुरू कराने पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: धनबाद में पुलिस के सामने बमबाजी
इस कंपनी के लोग विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक बताए जा रहे हैं. कंपनी में काम शुरू कराने का कांग्रेस समेत संयुक्त मोर्चा के लोग विरोध जता रहे थे. इसी दौरान बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी है. पुलिस के सामने ही बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मौके से 3 जिंदा बम और खोखा भी बरामद किया है. ढुल्लू महतो समर्थकों की ओर से गोलीबारी और बमबाजी करने का आरोप कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
इस घटना को लेकर कांग्रेस समर्थकों में काफी आक्रोश है. कांग्रेस समर्थक विकास सिंह ने कंपनी के मालिक और विधायक ढुल्लू महतो पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक अमरेश शूटर्स के दम पर कंपनी का काम शुरू कराना चाहती है. अमरेश सिंह को विधायक ढुल्लू महतो का संरक्षण प्राप्त है, ढुल्लू महतों गुदागर्दी कर कंपनी का काम शुरू करवाना चाहते हैं, जिसे संयुक्त मोर्चा किसी भी कीमत पर होने नही देगी.
विकास सिंह ने कहा कि इससे पहले थाना में संयुक्त मोर्चा और कंपनी के बीच वार्ता हुई थी. वार्ता के दरकिनार करते हुए शुक्रवार को गुडों का सहारा लेकर कंपनी में काम चालू करने पहुंचे थे. जिसका विरोध करने पर बमबाजी और फायरिंग की गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने ही बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है, पर पुलिस मौके पर मूक दर्शक बनी रही.
दो गुटों की झड़प के दौरान बमबाजी और फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि रामवतार कंपनी के गुडों की ओर से बमबाजी और गोलीबारी की गई है. पांच जिंदा बम के साथ खोखा भी बरामद किया गया है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.