धनबाद: बाघमारा में मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी हुई है (Firing after stone pelting between two groups). इसके साथ ही करीब सात राउंड फायरिंग की भी बात कही जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. बाघमारा मधुबन, बाघमारा, महूदा, सहित कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. दोनों गुटों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.
मौके पर पहुंची ग्रामीण एसपी रिष्मा रामेशन ने बताया कि एक बच्चे की अपहरण होने की सूचना पर यह विवाद इतना बढ़ है. जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का संदेह था वह व्यक्ति पुलिस हिरासत में है. घटना को लेकर अनुसंधान चल रहा है. अनुसंधान के क्रम में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी में भी घटना को लेकर कई तथ्य पाए गए हैं. इसके अलावा गोली चलने जैसी घटना से ग्रामीण एसपी ने इनकार किया है.
इसके अलावा दोनों गुटों को शांत करने के लिए बातचीत की गई है. दोनों गुटों के बड़े बुजुर्गों और बुद्धिजीवी लोगों ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. ग्रामीण एसपी ने कहा कि एक दिन बाद यहां फिर से एक बार शांति समिति की बैठक रखी जाएगी.