धनबाद: निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदिया तीन नंबर कॉलोनी के पास ईसीएल के बिजली घर में लगे एक 100 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से कॉलोनी वासियों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और सीरियल प्रबंधन ने इसकी सूचना एमपीएल को दी. एमपीएल का फायर बिग्रेड दस्ता आकर आग पर काबू करने का प्रयास कर रहा है. ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है. ट्रांसफार्मर के जल जाने से खुदिया तीन नंबर कॉलोनी, खुदिया फाटक, कालीमाटी आवासीय परिसर की 500 की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हो गई है.
ये भी पढ़ें-कोई यूं ही नहीं बन जाता माही, कामयाबी के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत
जानकारी के अनुसार, रात में बारिश हो रही थी. इस बीच अचानक ट्रांसफार्मर के तार में से स्पार्क हुआ और ट्रांसफार्मर में आग लग गई. ट्रांसफार्मर के सामने आग लगने से ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया और उसमें मौजूद तेल धू-धूकर जलने लगा. हालांकि, इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ईसीएल प्रबंधन और एमपीएल फायर बिग्रेड दस्ते को दी. एमपीएल के फायर ब्रिगेड दस्ते ने आग पर काबू पाया.