धनबाद: जिला में सदर थाना क्षेत्र के विनोद बिहारी चौक के पास उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब बीच सड़क चलती हुई हाइवा ट्रक में लोगों ने आग की लपटों को देखा. आनन-फानन में गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, लाखों का नुकसान
स्थानीय लोगों के मुताबिक हाइवा MPL से कोयला खाली कर लौट रहा था. सदर थाना क्षेत्र के इलाके में विनोद बिहारी चौक के पास पहुंचते ही किसी वजह से शॉट सर्किट के कारण हाइवा में आग लग गयी. आग लगने के दौरान ट्रक रोड पर चल रही रही थी, अचानक हुई इस घटना के बाद चालक ने ट्रक सड़क किनारे खड़ी कर ड्राइवर और खलासी गाड़ी से कूद गए. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी की जान बाल-बाल बची.
चलती हाइवा में लगी आग को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके. जिसके बाद दमकल की टीम को इसकी सूचना दी गयी. सूचना के कुछ देर के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस आग से गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
इस घटना की सूचना के बाद अब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.