ETV Bharat / city

Republic Day Celebration: धनबाद में परेड की फाइनल रिहर्सल हुई, सुबह नौ बजे होगा ध्वजारोहण - Final rehearsal of Republic Day Parade

धनबाद में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण होगा.

Final rehearsal of Republic Day Parade
शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:13 PM IST

धनबादः गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण होगा. इस दौरान सरकारी विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इससे पहले सोमवार को परेड की फाइनल रिहर्सल की गई. परेड में सीआईएसएफ के दो प्लाटून, एनसीसी, सीआरपीएफ के प्लाटून शामिल हुए.


ये भी पढ़ें-Republic Day Preparation in Dumka: दुमका में परेड का फाइनल रिहर्सल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में होने वाले मुख्य समारोह में परेड के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएंगी. गोल्फ ग्राउंड आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइजर एवं फेस मास्क की व्यवस्था रहेगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बुजुर्ग एवं बच्चों को अपने घर पर ही रह कर गणतंत्र दिवस मनाने की सलाह दी गई है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

झांकी प्रदर्शन के लिए निदेशक एनईपी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी समिति के सदस्य हैं. इन्हीं की निगरानी में
शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला अग्रणी बैंक, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, वन, टाटा स्टील जामाडोबा, गव्य व मत्स्य, पुलिस तथा अग्निशमन विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी.

देखें पूरी खबर
अफसरों के मुताबिक मुख्य समारोह में उपायुक्त संदीप सिंह सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे. समाहरणालय में 10:10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. एसएसपी द्वारा एसएसपी कार्यालय में 10:20 बजे, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ द्वारा 10:30 बजे, मिश्रित भवन में 10:40 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में एसडीओ द्वारा 10:50 बजे, पुलिस लाइन में एसएसपी द्वारा 11:00 बजे तथा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा गांधी सेवा सदन में 11:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा.गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारीकर्मियों, खेल, सामाजिक कार्य व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, साक्षरता वाहिनी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, एएनएम, पीडीएस डीलर, चौकीदार, बीएलओ, स्वच्छ भारत अभियान में कार्यरतकर्मी को सम्मानित किया जाएगा.

धनबादः गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण होगा. इस दौरान सरकारी विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इससे पहले सोमवार को परेड की फाइनल रिहर्सल की गई. परेड में सीआईएसएफ के दो प्लाटून, एनसीसी, सीआरपीएफ के प्लाटून शामिल हुए.


ये भी पढ़ें-Republic Day Preparation in Dumka: दुमका में परेड का फाइनल रिहर्सल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में होने वाले मुख्य समारोह में परेड के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएंगी. गोल्फ ग्राउंड आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइजर एवं फेस मास्क की व्यवस्था रहेगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बुजुर्ग एवं बच्चों को अपने घर पर ही रह कर गणतंत्र दिवस मनाने की सलाह दी गई है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

झांकी प्रदर्शन के लिए निदेशक एनईपी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी समिति के सदस्य हैं. इन्हीं की निगरानी में
शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला अग्रणी बैंक, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, वन, टाटा स्टील जामाडोबा, गव्य व मत्स्य, पुलिस तथा अग्निशमन विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी.

देखें पूरी खबर
अफसरों के मुताबिक मुख्य समारोह में उपायुक्त संदीप सिंह सुबह 9:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे. समाहरणालय में 10:10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा. एसएसपी द्वारा एसएसपी कार्यालय में 10:20 बजे, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ द्वारा 10:30 बजे, मिश्रित भवन में 10:40 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में एसडीओ द्वारा 10:50 बजे, पुलिस लाइन में एसएसपी द्वारा 11:00 बजे तथा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) द्वारा गांधी सेवा सदन में 11:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा.गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्यों का संपादन करने वाले सरकारीकर्मियों, खेल, सामाजिक कार्य व अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट सेवा करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, कोरोना वॉरियर्स, स्वयंसेवी संगठन, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, साक्षरता वाहिनी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया, एएनएम, पीडीएस डीलर, चौकीदार, बीएलओ, स्वच्छ भारत अभियान में कार्यरतकर्मी को सम्मानित किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.