धनबादः गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण होगा. इस दौरान सरकारी विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. इससे पहले सोमवार को परेड की फाइनल रिहर्सल की गई. परेड में सीआईएसएफ के दो प्लाटून, एनसीसी, सीआरपीएफ के प्लाटून शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-Republic Day Preparation in Dumka: दुमका में परेड का फाइनल रिहर्सल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फहराएंगे तिरंगा
गणतंत्र दिवस पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में होने वाले मुख्य समारोह में परेड के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली जाएंगी. गोल्फ ग्राउंड आने वाले लोगों के लिए सेनेटाइजर एवं फेस मास्क की व्यवस्था रहेगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बुजुर्ग एवं बच्चों को अपने घर पर ही रह कर गणतंत्र दिवस मनाने की सलाह दी गई है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.
झांकी प्रदर्शन के लिए निदेशक एनईपी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. जिला योजना पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी समिति के सदस्य हैं. इन्हीं की निगरानी में
शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जिला अग्रणी बैंक, शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, वन, टाटा स्टील जामाडोबा, गव्य व मत्स्य, पुलिस तथा अग्निशमन विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी.