ETV Bharat / city

जनवितरण दुकानदार की डेंगू से मौत के 3 दिन बाद विभाग की खुली नींद, घरवालों की हुई जांच - डेंगू से मौत के 3 दिन बाद विभाग की खुली नींद

धनबाद में तीन दिन पहले एक जनवितरण दुकानदार की डेंगू से मौत हो गई थी. वहीं गुरूवार को संबिधित विभाग की नींद खुलने के बाद जांच करने और परिजनों का लेने पहुंची. इस दौरान आस पास के इलाके में दवा झिड़काव भी किया गया.

Death from dengue
परिजनों का लिया गया सैंपल
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:32 PM IST

बाघमारा, धनबादः कचर्रा में डेंगू बीमारी से जनवितरण दुकानदार पूरण चन्द प्रसाद की मौत के बाद गुरुवार को उसके घरवालों की मलेरिया जांच के लिए बल्ड सैंपल लिया गया. सैंपल लेने कई दिनों बाद धनबाद मलेरिया निरीक्षक और मलेरिया विभाग की पूरी टीम कचर्रा बस्ती स्थित मृतक के घर पहुंचे. महुदा के कचर्रा निवासी पूरण चंद प्रसाद की डेंगू से मृत्यु होने के बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग मौन थी. कोई जांच की टीम उनके घर नहीं आया था. जिससे घर और गांव के लोग दहशत में थे.

Death from dengue
धनबाद में डेंगू से शख्स की मौत

ये भी पढ़ें- महिला ने गांव के ही युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन दिन बाद परिजनों का लिया गया सैंपल

इसके साथ ही मृतक के घर के अलावे अगल बगल के घर मोहल्लों में छिड़काव किया गया. वहीं धनबाद मलेरिया विभाग के निरीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि कचर्रा निवासी पूरण चंद प्रसाद की डेंगू से मृत्यु होन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग धनबाद की टीम कचर्रा पहुंचकर मृतक के घर एवं गांव में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए छिड़काव किया गया. इसके साथ ही 21 लोगों की डेंगू जांच के लिए सैंपल लिया गया. आगे उन्होंने कहा कि हमलोग गांव के लोगों को जागरूक भी कर रहे कि कैसे पानी-पीना है मछड़दानी में ही सोना है. घरों में पानी इकट्ठा नहीं होने दे. नियमित रूप से बिलीचिंग का छिड़काव करते रहे. जिला मलेरिया स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर वालो को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में कहीं भी डेंगू का लारवा नहीं मिला.

बाघमारा, धनबादः कचर्रा में डेंगू बीमारी से जनवितरण दुकानदार पूरण चन्द प्रसाद की मौत के बाद गुरुवार को उसके घरवालों की मलेरिया जांच के लिए बल्ड सैंपल लिया गया. सैंपल लेने कई दिनों बाद धनबाद मलेरिया निरीक्षक और मलेरिया विभाग की पूरी टीम कचर्रा बस्ती स्थित मृतक के घर पहुंचे. महुदा के कचर्रा निवासी पूरण चंद प्रसाद की डेंगू से मृत्यु होने के बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग मौन थी. कोई जांच की टीम उनके घर नहीं आया था. जिससे घर और गांव के लोग दहशत में थे.

Death from dengue
धनबाद में डेंगू से शख्स की मौत

ये भी पढ़ें- महिला ने गांव के ही युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन दिन बाद परिजनों का लिया गया सैंपल

इसके साथ ही मृतक के घर के अलावे अगल बगल के घर मोहल्लों में छिड़काव किया गया. वहीं धनबाद मलेरिया विभाग के निरीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि कचर्रा निवासी पूरण चंद प्रसाद की डेंगू से मृत्यु होन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग धनबाद की टीम कचर्रा पहुंचकर मृतक के घर एवं गांव में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए छिड़काव किया गया. इसके साथ ही 21 लोगों की डेंगू जांच के लिए सैंपल लिया गया. आगे उन्होंने कहा कि हमलोग गांव के लोगों को जागरूक भी कर रहे कि कैसे पानी-पीना है मछड़दानी में ही सोना है. घरों में पानी इकट्ठा नहीं होने दे. नियमित रूप से बिलीचिंग का छिड़काव करते रहे. जिला मलेरिया स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर वालो को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल में कहीं भी डेंगू का लारवा नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.