ETV Bharat / city

धनबाद में डॉग शो का आयोजन, झारखंड समेत अन्य राज्य के प्रतिभागी शामिल - धनबाद की खबर

धनबाद में टिस्को ग्राउंड में डॉग शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड सहित दूसरे राज्यों के 35 डॉग प्रेमियों ने अपने-अपने डॉग के साथ भाग लिया. इस मौके पर डॉग को रैंप पर चलवाया गया और करतब दिखाए गए.

Dog show organized in Dhanbad
डॉग शो
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 12:47 PM IST

धनबादः डिगवाडीह 12 नंबर टेलीफोन एक्सचेंज स्थित टिस्को ग्राउंड में डॉग शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार, बंगाल, झारखंड से 35 डॉग प्रेमियों ने अपने-अपने डॉग के साथ भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए चंदन चक्रवर्ती और वार्ड 37 के पूर्व पार्षद सलेंद्र सिंह ने किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-COVID-19 वैक्सीन पहुंचाने के लिए विंडीज के पूर्व क्रिकेटरों ने मोदी का अदा किया शुक्रिया

कार्यक्रम में खुशियों की उम्मीद संस्था ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. वहीं, डॉग को रैंप पर चलवाकर कई तरह के करतब दिखाए गए. इसमे मुख्य रूप से विदेशी नस्ल के पग, लेबरा, पोमेलियन, जर्मन शेफर्ड, लेब्रा डोर, डॉबरमैन, पिटबुल, टॉय पोम शामिल रहे.

सभी प्रतिभागी डॉग में बेहतर करतब दिखाने वाले को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में आयोजक सुबोध पांडे अध्यक्ष मुन्ना वर्मा, दिव्या कुमारी, सूरज गुप्ता, सुजल झा, विशाल तांती, सोनू कुमार,अंशु कुमार, बादल हाड़ी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

धनबादः डिगवाडीह 12 नंबर टेलीफोन एक्सचेंज स्थित टिस्को ग्राउंड में डॉग शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार, बंगाल, झारखंड से 35 डॉग प्रेमियों ने अपने-अपने डॉग के साथ भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए चंदन चक्रवर्ती और वार्ड 37 के पूर्व पार्षद सलेंद्र सिंह ने किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-COVID-19 वैक्सीन पहुंचाने के लिए विंडीज के पूर्व क्रिकेटरों ने मोदी का अदा किया शुक्रिया

कार्यक्रम में खुशियों की उम्मीद संस्था ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. वहीं, डॉग को रैंप पर चलवाकर कई तरह के करतब दिखाए गए. इसमे मुख्य रूप से विदेशी नस्ल के पग, लेबरा, पोमेलियन, जर्मन शेफर्ड, लेब्रा डोर, डॉबरमैन, पिटबुल, टॉय पोम शामिल रहे.

सभी प्रतिभागी डॉग में बेहतर करतब दिखाने वाले को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में आयोजक सुबोध पांडे अध्यक्ष मुन्ना वर्मा, दिव्या कुमारी, सूरज गुप्ता, सुजल झा, विशाल तांती, सोनू कुमार,अंशु कुमार, बादल हाड़ी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.