ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर जिला जज ने चलाया जागरूकता अभियान, लोगों को किया जागरूक - District judge made aware

कोरोना के दहशत अब कोयलांचल धनबाद में भी दिखने लगा है. लोगों को इस वायरस के खिलाफ दहशत फैलाने कि नहीं बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है. यह तमाम बातें कोर्ट कैंपस में जिला जज ने कहा. उन्होंने बताया कि सतर्कता ही इससे बचाव का एकमात्र सुरक्षित उपाय है.

District judge launched awareness campaign for Corona in dhanbad
जिला जज
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 2:57 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए धनबाद कोर्ट परिसर में शनिवार को जिला जज ने जागरूकता अभियान चलाया. जिला जज और सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी के सुझाव पर पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सकों ने जजों और वकीलों के साथ-साथ उपस्थित अन्य लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार से संबंधित जानकारी दीं. इस रोग से बचने के लिए उठाए जाने वाले तरीकों से भी अवगत कराया गया.

देखें पूरी खबर

डॉक्टरों ने सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील

पीएमसीएच के डॉक्टरों ने डेमो के माध्यम से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की. किस प्रकार से हाथ धोया जाए इन सभी चीजों के भी बारे में लोगों को बताया गया. जिला और सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने अपील की है कि कोर्ट कर्मी अपना अटेंडेंट भी बायोमेट्रिक तरीके से नहीं बना रहे हैं, उन्हें बहुत पहले ही बंद कर दी गई थी. आम लोगों को भी इस प्रकार की उपस्थिति दर्ज करने से बचना चाहिए.

जिला जज ने कहा कि कोरोना के चैन को रोकना है तो सोशल डिस्टेंस बना कर रखना है. पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीपी भूषण और यूके ओझा ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए धनबाद कोर्ट के तमाम कर्मचारी पदाधिकारी को जागरूक किया गया और कोर्ट परिसर में भी एक जगह भीड़भाड़ से बचने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को साबुन से अच्छे तरीके से हाथ धोना चाहिए और सभी लोगों को मास्क पहने की भी आवश्यकता है.

ये भी देखें- कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट, सभी एंट्री गेट पर बनाए गए चेक पोस्ट

जनता कर्फ्यू के लिए किया आग्रह

जिला जज और पीएमसीएच के डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि कोरोना वायरस से सतर्कता ही एकमात्र सुरक्षित बचाव है. उन्होंने जनता कर्फ्यू के लिए भी लोगों से आग्रह किया.

धनबाद: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए धनबाद कोर्ट परिसर में शनिवार को जिला जज ने जागरूकता अभियान चलाया. जिला जज और सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी के सुझाव पर पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सकों ने जजों और वकीलों के साथ-साथ उपस्थित अन्य लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार से संबंधित जानकारी दीं. इस रोग से बचने के लिए उठाए जाने वाले तरीकों से भी अवगत कराया गया.

देखें पूरी खबर

डॉक्टरों ने सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील

पीएमसीएच के डॉक्टरों ने डेमो के माध्यम से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की. किस प्रकार से हाथ धोया जाए इन सभी चीजों के भी बारे में लोगों को बताया गया. जिला और सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने अपील की है कि कोर्ट कर्मी अपना अटेंडेंट भी बायोमेट्रिक तरीके से नहीं बना रहे हैं, उन्हें बहुत पहले ही बंद कर दी गई थी. आम लोगों को भी इस प्रकार की उपस्थिति दर्ज करने से बचना चाहिए.

जिला जज ने कहा कि कोरोना के चैन को रोकना है तो सोशल डिस्टेंस बना कर रखना है. पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीपी भूषण और यूके ओझा ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए धनबाद कोर्ट के तमाम कर्मचारी पदाधिकारी को जागरूक किया गया और कोर्ट परिसर में भी एक जगह भीड़भाड़ से बचने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को साबुन से अच्छे तरीके से हाथ धोना चाहिए और सभी लोगों को मास्क पहने की भी आवश्यकता है.

ये भी देखें- कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट, सभी एंट्री गेट पर बनाए गए चेक पोस्ट

जनता कर्फ्यू के लिए किया आग्रह

जिला जज और पीएमसीएच के डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि कोरोना वायरस से सतर्कता ही एकमात्र सुरक्षित बचाव है. उन्होंने जनता कर्फ्यू के लिए भी लोगों से आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.