धनबाद: जिले के कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में कोरोना संदिग्ध पाए जाने के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह रेस हो गई है. जिसको लेकर चिरकुण्डा क्षेत्र के 3 किलोमीटर तक का एरिया पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के हरकत में आते ही गठित सभी 58 टीमों को चिरकुण्डा केंद्र भेजा गया. हर एक टीम में एक सुपरवाइजर और एक एएएनम साथ-साथ चिकित्सक भी शामिल होंगे. टीम आने के बाद से ही क्षेत्र के लोगों ने राहत के सास ली है.
इधर निरसा स्वास्थ्य प्रभारी एसएन गुप्ता ने बताया कि टीम 3 किलोमीटर के दायरे में डोर-टू-डोर जाकर लोगों का स्क्रिनिंग करेगी साथ ही घर-घर सेनेटाइजर, मास्क और ग्लव्स का वितरण करेगी.