ETV Bharat / city

बहकावे में अब नहीं आने वाली बाघमारा की महिला शक्ति, ढुल्लू महतो के हैं साथः सावित्री देवी - Loyabad of Baghmara

बाघमारा के लोयाबाद में रविवार को ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने महिला कार्यकर्ताओ के साथ चुनावी सभा और पदयात्रा की. इस चुनावी सभा में विधायक ढुल्लू महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की. वहीं, सावित्री देवी ने कहा कि महिला शक्ति, ढुल्लू महतो के साथ है और अब महिला शक्ति को कोई बहका नहीं सकता है.

Dhullu Mahato's wife Savitri Devi held an election rally in dhanbad
सावित्री देवी
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 6:28 PM IST

धनबाद: बाघमारा में चुनावी सरगर्मी पूरी तरह से चढ़ चुकी है. प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाता को करने के लिए लगातार चुनावी सभाएं, पदयात्रा कर रहे हैं. प्रत्याशी के रिश्तेदार भी इसमें साथ दे रहे हैं. इसी कड़ी में बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी सह विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ लोयाबाद में चुनावी सभा और पदयात्रा की. पदयात्रा लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में की. इसके साथ ही कतरास में भी पदयात्रा कर विधायक ढुल्लू महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की.

देखें पूरी खबर

उन्होंने लोगों को कहा कि उनके पति पिछले दस साल से सेवा की भावना के साथ क्षेत्र की जनता के साथ हैं. आज फिर से चुनाव आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता की सेवा का फल उनके पति भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को मिलेगा.

ये भी देखें- मॉब लिंचिंग के लिए BJP जिम्मेवार, कांग्रेस-जेएमएम-जेवीएम रहते हैं खामोश: ओवैसी

वहीं, सावित्री देवी ने कहा कि अब महिला शक्ति, विधायक ढुल्लू महतो के साथ है. अब महिला शक्ति को कोई नहीं बहका सकता है. नामंकन के दिन बीस हजार से अधिक महिलाएं विधायक के साथ थीं. सभी का आशीर्वाद उन्हें मिला है. इस बात की चर्चा प्रदेश स्तर तक है कि इतनी बड़ी महिला शक्ति विधायक के साथ है, जो कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं.

धनबाद: बाघमारा में चुनावी सरगर्मी पूरी तरह से चढ़ चुकी है. प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाता को करने के लिए लगातार चुनावी सभाएं, पदयात्रा कर रहे हैं. प्रत्याशी के रिश्तेदार भी इसमें साथ दे रहे हैं. इसी कड़ी में बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी सह विधायक ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने महिला कार्यकर्ताओं के साथ लोयाबाद में चुनावी सभा और पदयात्रा की. पदयात्रा लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में की. इसके साथ ही कतरास में भी पदयात्रा कर विधायक ढुल्लू महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की.

देखें पूरी खबर

उन्होंने लोगों को कहा कि उनके पति पिछले दस साल से सेवा की भावना के साथ क्षेत्र की जनता के साथ हैं. आज फिर से चुनाव आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता की सेवा का फल उनके पति भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो को मिलेगा.

ये भी देखें- मॉब लिंचिंग के लिए BJP जिम्मेवार, कांग्रेस-जेएमएम-जेवीएम रहते हैं खामोश: ओवैसी

वहीं, सावित्री देवी ने कहा कि अब महिला शक्ति, विधायक ढुल्लू महतो के साथ है. अब महिला शक्ति को कोई नहीं बहका सकता है. नामंकन के दिन बीस हजार से अधिक महिलाएं विधायक के साथ थीं. सभी का आशीर्वाद उन्हें मिला है. इस बात की चर्चा प्रदेश स्तर तक है कि इतनी बड़ी महिला शक्ति विधायक के साथ है, जो कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं.

Intro:स्लग -- बाघमारा की महिला शक्ति ढूलु महतो के साथ,बहकावे में अब नही आने वाली -- सावित्री देवी
एंकर -- बाघमारा में सरगर्मी चुनाव का पूरी तरह से चढ़ चुका है।प्रत्यासी अपने पक्ष में मतदाता को करने के लिये लगातार चुनावी सभाएं,पदयात्रा कर रहे है।प्रत्यासी के रिश्तेदार भी इसमें साथ दे रहे है।इसी कड़ी में बाघमारा के भाजपा प्रत्यासी सह विधायक ढूलु महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी महिला कार्यकर्ताओ के साथ लोयाबाद में चुनावी सभा तथा पदयात्रा की।पदयात्रा लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में किया।साथ ही कतरास में भी पदयात्रा कर विधायक ढूलु महतो के पक्ष में वोट देने की अपील की।Body:चुनावी सभा मे संबोधित करते हुए लोगो को कहा कि उनके पति पिछले दस साल से सेवा की भावना के साथ क्षेत्र की जनता के साथ है।आज फिर से चुनाव आया है।उन्होंने कहा उन्हें विश्वास है कि जनता की सेवा का फल उनके पति भाजपा प्रत्याशी ढूलु महतो को मिलेगा।अब महिला शक्ति विधायक ढूलु महतो के साथ है।अब महिला शक्ति को कोई नही बहका सकता है।नामंकन के दिन बीस हजार से अधिक महिला शक्ति विधायक के साथ थे।सभी का आशीर्वाद उन्हें मिला है।इस बात की चर्चा प्रदेश स्तर तक है कि इतनी बड़ी महिला शक्ति विधायक के साथ है।जो कदम से कदम मिलाकर चल रही है।
बाइट -- सावित्री देवी(बाघमारा विधायक धर्मपत्नी)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.