धनबाद: वोगस वोटिंग को लेकर जेएमएम समर्थक और ढुल्लू महतो समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें सात जेएमएम समर्थक घायल बताए जा रहे हैं. तीन का इलाज पीएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. वहीं अन्य को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेएमएम समर्थकों ने ढुल्लू समर्थकों के खिलाफ वोगस वोटिंग करने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
ढुल्लू महतो के समर्थकों पर आरोप
बता दें कि बाघमारा के चिटाही टुन्दू गेस्ट हाउस के पास बूथ संख्या 55 और 56 में मतदान प्रक्रिया चल रही थी. जेएमएम समर्थकों ने बताया कि करीब 3:30 बजे ढुल्लू महतो के समर्थक बूथ पर पहुंचे और जबरन वोट देने की कोशिश करने लगे. इस दौरान जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
जेएमएम समर्थकों की जमकर पिटाई
वहीं, थोड़ी ही देर बाद लाठी-डंडे से लैस 30 से 40 कि संख्या में वहां लोग पहुंच गए और बूथ के बाहर बैठे जेएमएम समर्थकों की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद ढुल्लू महतो के समर्थक वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- हाथों में मेंहदी लगाए वोट करने पहुंची दुल्हन, दूल्हे ने भी बारात ले जाने से पहले किया मतदान
विरोध करने पर मारपीट
जेएमएम समर्थकों ने आरोप लगाया कि ढुल्लू महतो के समर्थक वोगस वोटिंग को लेकिन दबाव बना रहे थे. विरोध करने पर यह मारपीट की घटना घटी है.