ETV Bharat / city

धनबाद के युवक की दिल्ली में चाकू मारकर हत्या, हत्यारा चरस के लिए मांग रहा था पैसा - दिल्ली पुलिस

धनबाद के रहने वाले नसीम आलम की दिल्ली में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गांजा खरीदने के लिए पैसे की मांग की तो पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया.

Dhanbad youth stabbed to death in Delhi
धनबाद के युवक की दिल्ली में चाकू मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:24 PM IST

धनबादः नई दिल्ली के करोलबाग में धनबाद के भूली अमन सोसाइटी के रहने वाले नसीम आलम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, एक आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सोमवार को हुई इस दर्दनाक घटना के बाद गुरुवार को नसीम का शव एंबुलेंस से घर पहुंचा.

यह भी पढ़ेंः Crime News Dhanbad: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नसीम का शव पहुंचते ही घर में चीख पुकार की आवाज से माहौल मातमी बन गया. इसके बाद नसीम के जनाजा निकला, जिसमें आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए और उसकी आत्मा की शांति की दुवाएं की. बताया जा रहा है कि नसीम लगभग 15 सालों से करोल बाग के टैंक रोड में रहकर एक फैक्ट्री में सिलाई का काम कर रहा था. अचानक इस तरह के वारदात से सभी स्तब्ध है.

दिल्ली पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी लालबाबू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लालबाबू ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि अपने दोस्त भोमा के साथ फ्लाईओवर के नीचे ड्रग्स ले रहे थे. इस दौरान नसीम आलम एक अन्य व्यक्ति तौकीर अंसारी के साथ वहां पहुंचा था. नसीम से गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे. नसीम आलम और उसके दोस्त ने पैसे देने से इनकार किया, इसके बाद झगड़ा हो गया. इसी दौरान ने भोमा ने नसीम पर चाकू से हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. नसीम के परिजन ने बताया कि उसके दो साथी घटना के चश्मदीद गवाह हैं दोनों साथी दिल्ली में ही है. उनकी गवाही इस हत्याकांड में काफी अहम है.

धनबादः नई दिल्ली के करोलबाग में धनबाद के भूली अमन सोसाइटी के रहने वाले नसीम आलम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, एक आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सोमवार को हुई इस दर्दनाक घटना के बाद गुरुवार को नसीम का शव एंबुलेंस से घर पहुंचा.

यह भी पढ़ेंः Crime News Dhanbad: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नसीम का शव पहुंचते ही घर में चीख पुकार की आवाज से माहौल मातमी बन गया. इसके बाद नसीम के जनाजा निकला, जिसमें आसपास के सैकड़ों लोग शामिल हुए और उसकी आत्मा की शांति की दुवाएं की. बताया जा रहा है कि नसीम लगभग 15 सालों से करोल बाग के टैंक रोड में रहकर एक फैक्ट्री में सिलाई का काम कर रहा था. अचानक इस तरह के वारदात से सभी स्तब्ध है.

दिल्ली पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी लालबाबू को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लालबाबू ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि अपने दोस्त भोमा के साथ फ्लाईओवर के नीचे ड्रग्स ले रहे थे. इस दौरान नसीम आलम एक अन्य व्यक्ति तौकीर अंसारी के साथ वहां पहुंचा था. नसीम से गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे. नसीम आलम और उसके दोस्त ने पैसे देने से इनकार किया, इसके बाद झगड़ा हो गया. इसी दौरान ने भोमा ने नसीम पर चाकू से हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. नसीम के परिजन ने बताया कि उसके दो साथी घटना के चश्मदीद गवाह हैं दोनों साथी दिल्ली में ही है. उनकी गवाही इस हत्याकांड में काफी अहम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.