धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में 19 जुलाई की रात में अपराधियों ने मकेश्वर पांडेय की हत्या कर दी. इस हत्याकांड का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने सुनिल कुमार पांडेय और बंटी कुमार हैं. हालांकि, एक आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने बताया कि फरार तीसरे आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Murder in Dhanbad: गला रेतकर व्यक्ति की हत्या, हादसे का रूप देने के लिए सड़क पर फेंका
बिहार के जमुई जिला के सिकंदरा बाजार के रहने वाले मकेश्वर पांडेय की हत्या 19 जुलाई की रात्रि में कर दी गई थी. अपराधियों ने इस घटना को मकेश्वर के घर में ही अंजाम दिया था. 20 जुलाई को आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के साथ साथ आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई.
बरवाअड्डा थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अवैध संबंध और पैसे की लेनदेन की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बंटी कुमार और दूसरे आरोपी की पत्नी के साथ मकेश्वर का अवैध संबंध था. इन दोनों आरोपियों के घर आना-जाना था और पैसे की भी लेन देन होता था. इस संबंध की जानकारी दोनों को मिली तो हत्या की साजिश रची और इन दोनों ने सुधीर कुमार पांडेय के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि 19 जुलाई की रात मकेश्वर के घर पर शराब पार्टी की गई. इस पार्टी के बाद के तीनों आरोपियों ने मिलकर एक गमछा से गला दबाकर मकेश्वर की हत्या कर दी और मोटरसाइकिल से तीनों फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि हत्या में उपयोग किया गया गमछा बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है.