धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में बीते पांच वर्षों से जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह का सफाई बयान शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में दर्ज हुआ. यह बयान गुरुवार को ही दर्ज कराया जाना था, लेकिन बयान दर्ज होने की प्रक्रिया के दौरान संजीव सिंह ने अदालत से प्रार्थना की कि हाई डोज ऐंटीबायोटिक खाने के कारण वो बोलने मे असमर्थ हैं और खड़ा भी नहीं हो पा रहे हैं. जिसके बाद कोर्ट ने 15 जुलाई की तारीख दी थी.
ये भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में कोर्ट में पेश हुआ शूटर अमन सिंह, कहा- जान को है खतरा
संजीव सिंह के दर्ज कराए गए बयान के संदर्भ में उनके अधिवक्ता जावेद ने बताया कि उन्होंने अदालत को बताया कि वो तत्कालीन झरिया विधायक थें, सरकार की तरफ से मिले 12 सुरक्षा कर्मियों की मैजूदगी में घटना से पहले घटना के समय और घटना के बाद वह सिंह मेंशन स्थित अपने आवास में ही थे. रघुकुल के सदस्यों के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. इसके साथ ही केस के अनुसंधानकर्ता भी उनसे मिले हुए थे. संजीव सिंह के अलावा दो अन्य आरोपियों की भी सफाई बयान अदालत में दर्ज किया गया.