धनबाद: कोरोना वायरस के कोहराम से पूरा विश्व परेशान है, लेकिन इस कहर काल में सभी वर्ग चाहे सामाजिक वर्ग हो, व्यवसाई वर्ग हो या फिर राजनीतिक पार्टियां सभी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वारियर्स के बीच होमियोपैथिक दवाइयां बांटी.
इसी कड़ी में शनिवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने लोगों के बीच होमियोपैथिक दवाइयां बांटी. मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना की कोई दवाई अब तक निकली ही नहीं है. ऐसे में शरीर को रोगों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह होमियोपैथिक दवाइयां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि इसे झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी हरी झंडी दे दी है. यह दवाई शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाती है.
ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी को कांग्रेस का करारा जवाब, कहा- भारत के DNA में कांग्रेस और कांग्रेस के DNA में हैं भरतीय
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने यह दवाइयां पुलिस, पत्रकार और आम लोगों को दी. जिसमें 3 दिनों तक प्रतिदिन चार टेबलेट खानी है. इससे शरीर में इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ेगी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगे भी इस प्रकार की दवाइयां और भी बांटी जाएंगी.