धनबाद: जिले में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. सैनिटाइजेशन कैंप गोविंदपुर स्थित JAP 3 कैंप में पानी और खाने की व्यवस्था नहीं होने से संबंधित खबर ईटीवी भारत ने बड़ी ही प्रमुखता से चलाई थी. इसके बाद शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त खुद वहां पहुंचे और पानी और अल्पाहार की व्यवस्था कराई.
ये भी पढ़ें- बेकाबू हो रहे कोरोना पर लगाम कसेंगे झारखंड के सीनियर IAS अफसर, जिलावार जिम्मेवारी फिक्स
कैंप में लोगों के लिए पेयजल और अल्पाहार की व्यवस्था तुरंत करने का निर्देश उपायुक्त ने इंसीडेंट कमांडर गोविंदपुर बीडीओ को दिया. उपायुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस विस्फोट हो रहा है. इसके बावजूद लोग समझ नहीं रहे हैं. हालांकि सख्ती के बाद लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले खतरनाक स्थिति में है. लोगों को सुधरने का मौका इस कैंप के जरिए दिया जा रहा है. आने वाले वक्त में सख्ती बढ़ाने पर पुनर्विचार किया जा सकता है.
लोगों से मास्क पहनने की अपील
शुक्रवार को धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने कैंप में बगैर मास्क बाजारों से पकड़कर लाये गए लोगों से मास्क पहनने की अपील की. उनसे बॉन्ड पेपर साइन करवाया गया और भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराने की सलाह दी गई..