ETV Bharat / city

शहीद बीएसएफ जवान संदीप कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, वंदे मातरम के नारे से गूंजा इलाका - Dhanbad News

धनबाद के चरककला गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान संदीप कुमार सिंह राजस्थान में शहीद हो गए. उनका पार्थिव देह मंगलवार को पैतृत गांव पहुंचा. इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा संदीप तेरा नाम रहेगा आदि नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

martyr BSF jawan Sandeep Kumar
शहीद बीएसएफ जवान संदीप कुमार
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 9:46 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के अति नक्सल प्रभावित मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरककला गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान संदीप कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिवार में मातम पसर गया. वहीं पूरा इलाका भारत माता की जय, वंदे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा संदीप तेरा नाम रहेगा आदि नारों से गूंज उठा.

इसे भी पढे़ं: राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद, प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुआ हादसा


राजस्थान के जैसलमेर में अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से संदीप कुमार सिंह घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. संदीप के शहीद होने की खबर कोयलांचल में आग की तरह फैली. खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को टुंडी प्रखंड स्थित उनके घर पर लाया गया. पार्थिव शरीर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें पूरी खबर

2011 में संदीप का बीएसएफ में हुआ सेलेक्शन

संदीप को बचपन से ही देश की सेवा करने की चाहत थी. अपने लक्ष्य को पाने के लिए संदीप ने कड़ी मेहनत की. जिसके बाद BSF में उनका सेलेक्शन हुआ. संदीप कुमार सिंह की बहाली 2011 में बीएसएफ में हुई थी. 2017 में उनकी शादी हुई थी और उनकी एक ढाई वर्ष की बेटी भी है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने कहा कि संदीप ने पूरे टुंडी प्रखंड के साथ-साथ पूरे कोयलांचल को गौरवान्वित किया है.

धनबाद: कोयलांचल के अति नक्सल प्रभावित मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरककला गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान संदीप कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही परिवार में मातम पसर गया. वहीं पूरा इलाका भारत माता की जय, वंदे मातरम, जब तक सूरज चांद रहेगा संदीप तेरा नाम रहेगा आदि नारों से गूंज उठा.

इसे भी पढे़ं: राजस्थान के जैसलमेर में धनबाद का जवान संदीप सिंह शहीद, प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुआ हादसा


राजस्थान के जैसलमेर में अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से संदीप कुमार सिंह घायल हो गए थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. संदीप के शहीद होने की खबर कोयलांचल में आग की तरह फैली. खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को टुंडी प्रखंड स्थित उनके घर पर लाया गया. पार्थिव शरीर को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें पूरी खबर

2011 में संदीप का बीएसएफ में हुआ सेलेक्शन

संदीप को बचपन से ही देश की सेवा करने की चाहत थी. अपने लक्ष्य को पाने के लिए संदीप ने कड़ी मेहनत की. जिसके बाद BSF में उनका सेलेक्शन हुआ. संदीप कुमार सिंह की बहाली 2011 में बीएसएफ में हुई थी. 2017 में उनकी शादी हुई थी और उनकी एक ढाई वर्ष की बेटी भी है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने कहा कि संदीप ने पूरे टुंडी प्रखंड के साथ-साथ पूरे कोयलांचल को गौरवान्वित किया है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.