धनबाद: राजपुरा कोलियारी के बंद खदान में डूबे हुए एक बच्चे को बरामद किया गया है. बच्चे का शव मिलने से परिजन रोने लगे, उन लोगों को किसी तरह शांत कर वापस घर भिजवाया गया. पुलिस ने शव को बाहर निकालने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- धनबादः सब्जी लदे वाहन से ऐसे हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
एग्यारकुंड में डूबा एक बच्चा
मृतक का नाम रोशन कुमार है, जो कालीमंडा का रहने वाला था. पिता गोरख पासवान का इकलौता बेटा था. दरअसल, रोशन सोमवार को अपने दो दोस्तों के साथ एग्यारकुंड में एक अन्य दोस्त से मिलने गया था. लौटते समय वह राजपुरा खदान में स्नान करने के लिए चला गया. इसी दौरान यह घटना घटी. घटना के बाद भटिंडा से आई रेस्क्यू टीम ने सोमवार शाम से मंगलवार शाम तक बच्चे को खोज निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव बरामद
इधर, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसके बाद एग्यारकुंड सीओ अमृता कुमारी ने एनडीआरएफ टीम से संपर्क कर बच्चे को निकालने के लिए आग्रह किया. सीओ के आग्रह पर एनडीआरएफ की टीम जो देवघर में थी, वह रवाना हुई और मंगलवार की देर शाम पहुंची. जिसके बाद टीम बुधवार की सुबह 5 बजे सारी तैयारी कर जैसे ही खदान में उतरने जा रहा थी कि उसी वक्त एक ग्रामीण ने सूचना दी कि खदान के दूसरे छोर में बच्चा ऊपर छलक रहा है. उसी सूचना पर एनडीआरएफ की टीम बच्चे के शव को निकाल कर बाहर लाई.
एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व कर रहे नरेश सिंह ने बताया कि वे लोग राष्ट्रीय स्तर पर आपदा के लिए ज्यादातर जाते हैं. लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि, प्रशासन और सीओ के आग्रह पर एनडीआरएफ की टीम को यहां आने की अनुमति दी गई. मौके पर चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पासवान, गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव, मुखिया काकुली मुखर्जी, शशिकांत दुबे, नीरज सिंह, प्रिंस, अरुण सिंह आदि थे.