धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगातार कोविड-19 मरीजों के लिए बेड बढ़ाने पर जिला प्रशासन प्रयासरत है. वहीं बीते दिनों गुजरात में हुई दुर्घटना को देखते हुए धनबाद उपायुक्त ने सभी कोविड-19 अस्पतालों में फायर उपकरण को 24 घंटों के अंदर दुरुस्त करने का आदेश दिया है.
जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर सभी कोविड अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में फायर फाइटिंग उपकरण लगाने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल), सदर अस्पताल, पीएमसीएच कैथ लैब के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, बीसीसीएल अस्पताल भूली, निरसा पॉलिटेक्निक, टाटा अस्पताल जामाडोबा तथा टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट अस्पताल में अग्निशमन उपकरण को स्थापित करने एवं रीफिलिंग करने का आदेश दिया है.
ये भी देखें- नर्सों की घोर कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पताल, निजी नर्सिंग होम्स को भी है इंतजार
धनबाद में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लगातार नए-नए डेडीकेटेड कोविड-19 हेल्थ सेंटर बनाए जा रहे हैं. यह सभी नए जगहों पर बनाए जा रहे हैं. जहां पर अग्निशमन उपकरण नहीं है. भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो इसको लेकर एहतियात के तौर पर उपायुक्त ने यह निर्देश दिया है.