धनबादः कोरोना वायरस देश में जिस तरह कहर बरपा रहा है उसे लेकर सभी राज्य और जिला अपने-अपने तरीके से वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसे लेकर झारखंड में भी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम पर लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसने दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें-देवघर में उड़ाई जा रही कोविड गाइडलाइन की धज्जियां, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा- सबको मरवाने पर तुले हैं DC
भुखमरी की स्थिति
पहले से कोरोना महामारी और अब उसपर से 7 दिनों तक चलने वाले झारखंड में लॉकडाउन से धनबाद जिले के दिहाड़ी मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है. कोरोना संक्रमण के कारण दिहाड़ी मजदूरों से काम लेना लोगों ने बंद कर दिया है लेकिन कभी कभार दिहाड़ी मजदूरों को काम मिल भी जाता था. अब लॉकडाउन की वजह से वह भी मिलना बंद हो गया.
मायूस होकर लौट रहे मजदूर
धनबाद जिले के हीरक रोड पर बिनोद बिहारी चौक के पास खड़े दर्जनों मजदूर का कुछ ऐसा ही कहना है. कई मजदूर बरवाअड्डा से तो कोई टुंडी से दिहाड़ी मजदूरी की तलाश में आए लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन में दिहाड़ी काम नहीं मिलने से नाराज ये सभी मजदूर सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं. भूखे रहने की नौबत आ गई है. बात सिर्फ इन मजदूरों की नहीं है बल्कि धनबाद जिले में हजारों मजदूर हैं जो जिले के सुदूरवर्ती इलाके से मजदूरी की तलाश में शहर आते हैं पर मायूस होकर लौट जा रहे हैं.