धनबाद/सरायकेला/गढ़वा: झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसको लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. राज्य के 21 जिलों में चुनाव हो रहे हैं और हर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार खड़ी हैं, जो अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. वहीं, सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है, ताकि मतदान केंद्रों पर किसी तरह का अनहोनी नहीं हो सके.
यह भी पढ़ेंः पर्ची लेकर लाइन में लगा रहा मृतक, जिंदा वोटर कहता रहा- मैं जीवित हूं! जानिए पूरा मामला
गढ़वा में पांच प्रखंड़ों में मतदान हो रहे हैं. इसमें रंका, रमकंडा, चिनिया, भंडरिया और बरगढ़ प्रखंड शामिल हैं. इन प्रखंडों में 479 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जहां बता दें कि जिला परिषद सदस्य के 6 पदों के लिए 33 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 48 पद के लिए 185 उम्मीदवार, मुखिया के 38 पद के लिए 327 उम्मीदवार और पंचायत सदस्य के 479 पद के लिए 878 उम्मीदवार मैदान में हैं.
धनबाद जिले के नक्सल प्रभावित प्रखंडों में तोपचांची, टुंडी, पूर्वी टुंडी में मतदान हो रहे हैं. नक्सल प्रभावित प्रखंड होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. तोपचांची प्रखंड के प्रधानखंता उत्क्रमित मध्य विधालय स्थित मतदान केंद्र. इस मतदान केंद्र पर सुबह से मतदाताओं की भीड़ लगी हैं, जो गांव की सरकार बनाने को लेकर उत्साहित हैं. पहली बार वोट देने पहुंची रानी कुमारी कहती हैं कि गांव का विकास हो. आमलोगों को सरकार की योजना का लाभ मिले. इसको लेकर ईमानदार मखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों की जरूरत हैं. इसलिए वोट देने पहुंची हूं.
सरायकेला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सुबह से वोटिंग प्रक्रिया शुरू है. ग्रामीण क्षेत्र के सभी बूथों पर महिला और पुरुष वोटरों की भीड़ लगी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस अनुमंडल क्षेत्र के निमडीह, कुकड़ू, ईचागढ़ और चांडिल प्रखंड में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहे हैं. इन प्रखंड़ों में जिला परिषद के 6 सीट, पंचायत समिति के 67, मुखिया के 53 और वार्ड सदस्य के 653 सीट हैं.