धनबाद: बाघमारा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीसीसीएल के ब्लॉक दो और बरोरा एरिया वन में श्रमिक क्वार्टरों की मरम्मती का काम शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले तक बीसीसीएल कर्मियों के क्वार्टर की स्थिति बेहद खराब थी, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
ये भी देखें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर
जानकारी के अनुसार ग्लोबल टेंडर का काम करने वाली एजेंसी क्वार्टर की मरम्मती के काम में सुस्ती बरत रही थी. श्रमिक क्वार्टरों का मरम्मती कार्य ग्लोबल टेंडर में हो रही लीपापोती को ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आ गई है. ग्लोबल टेंडर का काम करने वाली नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन एजेंसी के प्रतिनिधि आनन-फानन में भीमकनाली कॉलोनी पहुंच गए और क्वार्टरों में किये कामों की गुणवत्ता को सुधारने के काम में लग गए.
सूत्रों के अनुसार ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन एजेंसी को फटकार लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता को ठीक करने का आदेश दिया, जिसके बाद एजेंसी हरकत में आई. वहीं, एजेंसी द्वारा बीसीसीएल कर्मी के क्वार्टर पहुंच गुणवत्ता सुधारने से खुश हैं. बीसीसीएल कर्मियों ने इसे लेकर ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.