ETV Bharat / city

ETV BHARAT IMPACT: कंस्ट्रकशन एजेंसी ने शुरू किया क्वार्टर के मरम्मत का काम - ETV Bharat

धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला. दरअसल, बीसीसीएल कर्मियों के क्वार्टर के मरम्मत का काम कर रही कंस्ट्रकशन एजेंसी का काम में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया. जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद एजेंसी ने अपने काम में सुधार किया है.

मरम्मत करता मजदूर
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 10:44 PM IST

धनबाद: बाघमारा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीसीसीएल के ब्लॉक दो और बरोरा एरिया वन में श्रमिक क्वार्टरों की मरम्मती का काम शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले तक बीसीसीएल कर्मियों के क्वार्टर की स्थिति बेहद खराब थी, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर

जानकारी के अनुसार ग्लोबल टेंडर का काम करने वाली एजेंसी क्वार्टर की मरम्मती के काम में सुस्ती बरत रही थी. श्रमिक क्वार्टरों का मरम्मती कार्य ग्लोबल टेंडर में हो रही लीपापोती को ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आ गई है. ग्लोबल टेंडर का काम करने वाली नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन एजेंसी के प्रतिनिधि आनन-फानन में भीमकनाली कॉलोनी पहुंच गए और क्वार्टरों में किये कामों की गुणवत्ता को सुधारने के काम में लग गए.

सूत्रों के अनुसार ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन एजेंसी को फटकार लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता को ठीक करने का आदेश दिया, जिसके बाद एजेंसी हरकत में आई. वहीं, एजेंसी द्वारा बीसीसीएल कर्मी के क्वार्टर पहुंच गुणवत्ता सुधारने से खुश हैं. बीसीसीएल कर्मियों ने इसे लेकर ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

धनबाद: बाघमारा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीसीसीएल के ब्लॉक दो और बरोरा एरिया वन में श्रमिक क्वार्टरों की मरम्मती का काम शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले तक बीसीसीएल कर्मियों के क्वार्टर की स्थिति बेहद खराब थी, जिसे ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-हमर झारखंड: देखा अपन भाषा में झारखंड कर खबर

जानकारी के अनुसार ग्लोबल टेंडर का काम करने वाली एजेंसी क्वार्टर की मरम्मती के काम में सुस्ती बरत रही थी. श्रमिक क्वार्टरों का मरम्मती कार्य ग्लोबल टेंडर में हो रही लीपापोती को ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आ गई है. ग्लोबल टेंडर का काम करने वाली नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन एजेंसी के प्रतिनिधि आनन-फानन में भीमकनाली कॉलोनी पहुंच गए और क्वार्टरों में किये कामों की गुणवत्ता को सुधारने के काम में लग गए.

सूत्रों के अनुसार ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने कंस्ट्रक्शन एजेंसी को फटकार लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता को ठीक करने का आदेश दिया, जिसके बाद एजेंसी हरकत में आई. वहीं, एजेंसी द्वारा बीसीसीएल कर्मी के क्वार्टर पहुंच गुणवत्ता सुधारने से खुश हैं. बीसीसीएल कर्मियों ने इसे लेकर ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

Intro:ईटीवी भारत के खबर का असर
स्लग -- ग्लोबल टेंडर के नाम पर हो रही लीपापोती में बोसीसीएल प्रबंधन आये हरकत में।।
ठीकेदार पहुचे गुणवत्ता को सुधारने
एंकर -- बाघमारा बीसीसीएल के ब्लॉक दो तथा बरोरा एरिया वन में श्रमिक क्वाटरो के मरम्मती कार्य ग्लोबल टेंडर में खुलकर हो रहे लीपापोती को ईटीवी भारत मे आने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आ गई है।ग्लोबल टेंडेंर का काम करने वाली कार्य एजेंसी नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि आनन फानन में भीमकनाली कलोनी पहुच गए।क्वाटरो में किये कामो की गुणवत्ता को सुधारने का काम मे लग गए।बीसीसीएल कर्मी की पत्नी देवकली देवी के क्वार्टर पहुच रसोई में किये जमीन को मजदूर तोड़या गया।रसोई के जमीन तथा रसोई के खिड़की जिसे फेक दिया गया था उसे लगाने की बात कही गई।बबिता देवी के क्वाटर के दीवाल को दोबारा पलस्तर तथा पानी टँकी जिसे बाहर बाहर मरम्मती किया गया था।उसे भी दुरुस्त करने की हामी एजेंसी प्रतिनिधि द्वारा कहा गया।सूत्रों के अनुसार ईटीवी भारत मे खबर आने के बाद बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों ने कार्य एजेंसी को फटकार लगाते हुए कार्य की गुणवत्ता को ठीक करने का आदेश दिया।Body:वही एजेंसी द्वारा बीसीसीएल कर्मी के क्वाटर पहुच गुणवत्ता सुधारने पर खुश है।खबर को गम्भीरता से लेते हुए ईटीवी में खबर दिखाने के लिये धन्यवाद दिया।
बाइट -- बबिता देवी(बीसीसीएल कर्मी की पत्नी)हरा साड़ी
बाइट -- देवकली देवी(बीसीसीएल कर्मी की पत्नी)ब्लू साड़ीConclusion:आपको बता दे कि बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो तथा बरोरा एक के श्रमिक क्वाटरो के मरम्मती तथा क्षेत्रीय कार्यालय का मरम्मती कार्य टेंडर के द्वारा किया जा रहा।इस टेंडर को ग्लोवल टेंडर के नाम से किया जा रहा है।इस टेंडर को नव दुर्गा कंस्ट्रक्शन नामक फार्म द्वारा किया जा रहा है।
लेकिन इस ग्लोबल टेंडर के नाम पर श्रमिक क्लोनियो का मरम्मती टेंडर ठीकेदार द्वारा केवल लीपापोती के सिवा कुछ नही हो रहा।ग्लोबल टेंडर के अंतर्गत को काम किया जाना है उसे नाम मात्र के काम कर पूरा करने का काम किया जा रहा।टेंडर के ठेकेदार के इस रवैये से श्रमिक कलोनी में रहने वाले परिवार खासे परेशान है।कर्मियों के क्वाटर के छत,दीवाल,दरवाजा,खिड़की,पाइप जर्जर हो चुके है।इन सबका न तो ठीक से मरम्मती किया जा रहा है न ही नया लगाने का काम हो रहा। लेकिन उन क्लोनियो में रहने वाले श्रमिक परिवार बीसीसीएल कर्मियों की कोई सुनने वाला नही है।ग्लोबल टेंडर के ठीकेदार द्वारा अपनी मनमानी भरे काम से परेशान है।ठीकेदार द्वारा श्रमिक परिवार को डराया धमकाया जा रहा है।क्वाटर से निकालने तथा नोकरी में खतरा करने तक कि बात ठीकेदार द्वारा कहा जा रहा।चन्द महीने पहले छत के ढलाई से पानी रसोई में टपक रहा तो शौचालय के टँकी,पाइप से गन्दा पानी क्वाटर के बाहर गिरता रहता है।गन्दगी का अंबार है।जिसे साफ करने के लिये कई बार क्लोनियो के लोगो ने ठीकेदार को कहा गया।लेकिन बात को अनसुनी कर दिया गया। शुरुआती दौर में संबंधित कर एजेंसी द्वारा वर्क ऑर्डर की स्वीकृति से पूर्व ही कार्य को प्रारंभ कर दिया गया था। लोगों के अनुसार ठीकेदार पर अधिकारीयो की मेहरबानी है।जिस कारण करोड़ो रूपये की लागत वाले टेंडर में लीपापोती के सिवा कुछ नही हो रहा। शिकायत कई बार इसके लिये किया गया लेकिन किसी अधिकारी द्वारा गम्भीरता नही दिखाया गया।कालोनीवासियों ने आरोप लगाया कि संबंधित विभागों को संवेदक द्वारा निर्धारित समयावधि में पैकेज पंहुंचाने का काम किया जाता है। टेंडर प्रकाशित होने के तीन माह के अंदर काम को पूरा किया जाना था।लेकिन अब तक कई महीने बीत जाने के बाद भी पूरा नही हो सका है।काम मे देरी करने के बाउजूद गुणवत्ता सुधार के स्थान पर गिरावट ही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.