धनबाद: बाघमारा के मधुबन थाना अंतर्गत बीते दिनों अवैध कोयला कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस मामले में कांग्रस नेता खरखरी निवासी शेख गुड्डू ने प्रेसवार्ता किया. मारपीट को लेकर बवाल मामले में शेख गुड्डू प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर हुए मुकदमे के प्रति रोष जाहीर किया. इसके साथ ही इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने की बात कहते हुए बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर केश में फसाने की साजिश करने का आरोप लगाया.
वहीं, विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि बाघमारा में आतंक फैलाने का काम ढुल्लू महतो ने किया है पर अब यह याद रहे कि सूबे में भाजपा एनडीए की नहीं महागठबंधन यूपीए की सरकार बन गई है. इसके पहले भी विधायक सत्ता पक्ष के होने के कारण कई झूठे मामले उनपर दर्ज करवाने का काम किया है. बाघमारा में विधायक ने दहशत का माहौल बनाकर रख दिया है.
ये भी देखें- बंधु तिर्की के निष्कासन पर बोले विधायक प्रदीप यादव- आसान नहीं हुआ बाबूलाल मरांडी का रास्ता
मारपीट मामले में पुलिस ने जो मामला उनपर दर्ज किया गया है. उससे उन्हें कोई लेना देना नहीं है. मारपीट के समय वह अपने घर में था. जिसका प्रमाण घर में लगे सीसीटीवी कैमरा से हो जाएगा. इसके साथ विधायक के साजिश का पर्दाफाश भी हो जाएगा. जिला पुलिस प्रशाशन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करें. विधायक का काम क्षेत्र का विकास करना है, लेकिन विधायक ढुलू महतो क्षेत्र का विकास कार्य न कर रंगदारी वसूलने में लगे हैं. कोयला, आउटसोर्सिंग कंपनी, मजदूर सभी से रंगदारी लेने का काम विधायक कर रहे हैं. अगर विधायक अपनी आदतों से बाज नहीं आए तो जेल जाने को तैयार रहे.