धनबाद: जिले के सदर थाने में शुक्रवार को जबरदस्त फैमिली ड्रामा देखने को मिला, जहां मां और बेटे ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. मामला संपत्ति विवाद का है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: पुराने बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे किराया वाले सरकारी ऑफिस, सरकारी भवनों की होगी अलग पहचान
वृद्ध मां ने अपने बेटे पर आरोप लगाया कि उसका बड़ा बेटा उसे घर में घुसने नहीं दे रहा है. देर रात जब वह कोलकाता से इलाज करा कर लौटी तो रात भर ठंड में ठिठुरते रही, लेकिन बेटे बहू ने दरवाजा तक नहीं खोला. अंततः रात के 12 बजे के बाद उसे ठंड लग गई, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. वहीं, महिला के बड़े बेटे ने भी कई आरोप लगाए और दोनों पक्षों के बीच लंबे समय तक नोकझोंक और तीखी बहस होती रही. वहीं, थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारी दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में जुटे रहे.
दरअसल, धनबाद सदर थाने में कल्पना सिंह नाम की महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने ही घर में जगह दिलाने और बड़े बेटे बहु से सुरक्षा की मांग की है. महिला के बड़े बेटे ने कहा कि संपत्ति का विवाद चल रहा है. उसकी मां उसे संपत्ति का हिस्सा देना नहीं चाहती है और जब तक कोर्ट फैसला नहीं देता वह घर में कैसे रहने दे सकता है.