ETV Bharat / city

3 दिन से लापता गोलू रवानी की खेत में मिली लाश, नाराज ग्रामीणों ने थानेदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा - Golu Ravani Missing Zombies

बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया निवासी गोलू रवानी का शव एक खेत में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर जमा होने लगे. गोलू की हत्या से ग्रामीणों बेहद नाराज हो गए. इस बीच घटना स्थल पर बलियापुर थाना प्रभारी पहुंच गए. पुलिस को देखते ही उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. उन्होंने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया.

घायल सिपाही
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 5:52 PM IST

धनबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सट्टा लगाने के बाद पिछले तीन दिनों से लापता गोलू रवानी का शव मंगलवार को खेत में पाया गया. इससे नाराज ग्रामीणों ने बलियापुर थाना प्रभारी और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमले में थाना प्रभारी सहित 1 जवान घायल हो गया. उग्र ग्रामीणों ने कांस्टेबल की रायफल भी छीन ली.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया निवासी गोलू रवानी का शव एक खेत में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर जमा होने लगे. गोलू की हत्या से ग्रामीणों बेहद नाराज हो गए. इस बीच घटना स्थल पर बलियापुर थाना प्रभारी पहुंच गए. पुलिस को देखते ही उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. उन्होंने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया.

वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस के एक जवान की रायफल छीनकर उसकी पिटाई कर दी. कुछ ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद लूटी गई रायफल मौके पर ही फेंक दी गई. इस दौरान थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह पर भी ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई से जवान का सिर फट गया और थाना प्रभारी के हाथ में गम्भीर चोट आई है.

मामले पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि गोलू आईपीएल मैच में सट्टा लगाया करता था. तीन दिन पहले भी उसने सट्टा लगाया था और अपने एक दोस्त के साथ था. तीन दिनों तक जब गोलू घर नहीं लौटा तो परिजन मामले की शिकायत थाने में करने पहुंचे. लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने न तो उनकी शिकायत दर्ज की और न ही मामले में कोई कार्रवाई की. बल्कि पुलिस ने परिजनों के साथ गाली-गलौच की.

धनबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सट्टा लगाने के बाद पिछले तीन दिनों से लापता गोलू रवानी का शव मंगलवार को खेत में पाया गया. इससे नाराज ग्रामीणों ने बलियापुर थाना प्रभारी और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमले में थाना प्रभारी सहित 1 जवान घायल हो गया. उग्र ग्रामीणों ने कांस्टेबल की रायफल भी छीन ली.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया निवासी गोलू रवानी का शव एक खेत में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो वो घटनास्थल पर जमा होने लगे. गोलू की हत्या से ग्रामीणों बेहद नाराज हो गए. इस बीच घटना स्थल पर बलियापुर थाना प्रभारी पहुंच गए. पुलिस को देखते ही उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. उन्होंने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया.

वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस के एक जवान की रायफल छीनकर उसकी पिटाई कर दी. कुछ ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद लूटी गई रायफल मौके पर ही फेंक दी गई. इस दौरान थाना प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह पर भी ग्रामीणों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई से जवान का सिर फट गया और थाना प्रभारी के हाथ में गम्भीर चोट आई है.

मामले पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि गोलू आईपीएल मैच में सट्टा लगाया करता था. तीन दिन पहले भी उसने सट्टा लगाया था और अपने एक दोस्त के साथ था. तीन दिनों तक जब गोलू घर नहीं लौटा तो परिजन मामले की शिकायत थाने में करने पहुंचे. लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने न तो उनकी शिकायत दर्ज की और न ही मामले में कोई कार्रवाई की. बल्कि पुलिस ने परिजनों के साथ गाली-गलौच की.

NARENDRA KUMAR DHANBD

THANDEDAR KI PITAI


एंकर :---- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सट्टा लगाने के बाद पिछले तीन दिनों से लापता गोलू रवानी का शव खेत में मिलने से भड़के ग्रामीणों ने आज बलियापुर थाना के प्रभारी और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उग्र ग्रामीणों ने एक कांस्टेबल का रायफल भी छीन लिया। इसमें थाना प्रभारी और एक जवान चोटिल भी हो गए हैं। फिलहाल क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
 बलियापुर थाना क्षेत्र के बेलगड़िया निवासी गोलू रवानी का शव लावारिस अवस्था में सुनसान स्थल पर एक खेत में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो वह सब घटनास्थल पर जमा होने लगे। गोलू की हत्या की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। इस बीच घटना स्थल पर बलियापुर के थाना प्रभारी सदल-बल पहुंच गए। पुलिस को देखते ही ग्रामीण उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया। उन्होंने पुलिस को खदेड़ना शुरू कर दिया। ग्रामीणों के तेवर को भांप पुलिस कर्मी वहां से भाग रहे थे। 

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के एक जवान का रायफल छीन लिया और खेत में जवान को पटक कर उसकी पिटाई कर डाला। कुछ ग्रामीणों के हस्तछेप के बाद लूटा गया रायफल ग्रामीण वहीं फेंक दिए। इसी क्रम में थाना प्रभारी बशिष्ठ नारायण सिंह पर भी ग्रामीणों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया। ग्रामीणों के मार से जवान का सर फट गया है और थाना प्रभारी के हाथ में गम्भीर चोट आई है। दोनों का वहीं अस्पताल में इलाज चल रहा है। 




 वहीं मामले पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि गोलू IPL मैच में सट्टा लगाया करता था। तीन दिन भी उसने सट्टा लगाया था और अपने एक दोस्त के साथ था। तीन दिनों तक जब गोलू घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत थाने में करने पहुंचे। लेकिन परिजनों का यह आरोप है कि पुलिस ने न तो उनकी शिकायत दर्ज की और न ही मामले में किसी तरह का कोई कार्रवाई किया। उलटे परिजनों के साथ पुलिस ने गाली-गलौज किया। इसके बाद आज गोलू की अचानक लाश मिलने से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।    

 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.