धनबाद: कोरोना वायरस की लड़ाई के खिलाफ सभी एकजुट हो गए हैं. धनबाद में सभी वर्ग इस लड़ाई के खिलाफ सामने आए हैं. जाने माने वैज्ञानिक संस्थान सिंफर ने भी कई उपकरण धनबाद उपायुक्त को दी है. जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग मिलेगी.
बता दें कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थिति का सामना करने के लिए केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान स्टाफ क्लब ने उपायुक्त अमित कुमार को एक वेंटिलेटर और एक माइक्रो सेंट्रीफ्यूज सहयोग स्वरूप प्रदान किया.
केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह, सिंफर स्टाफ क्लब के सचिव डॉ राजशेखर सिंह, डॉ डी.बी. सिंह, डॉ मनिष कुमार और डॉ टी.बी. दास ने उपायुक्त को मशीनें सौंपी.
ये भी देखें- बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन, पूर्व CM ने जताया शोक
उपायुक्त को मशीन सौंपने के बाद निदेशक डॉ पी.के. सिंह ने कहा कि सिंफर स्टाफ क्लब ने जर्मनी में निर्मित वेंटिलेटर और रेफ्रिजरेटेड माइक्रो सेंट्रीफ्यूज सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया है. बता दें कि माइक्रो सेंट्रीफ्यूज हाई स्पीड में घुमता है और 2 एमएल से कम खून के नमूने की सटीक जांच करने में सक्षम है. वहीं, धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने सिंफर को सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है.