धनबाद: शहर के धनसार स्थित चक्रवर्ती नर्सिंग होम (Chakraborty Nursing Home) में महिला की इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गई थी. जिसके बाद महिला के परिजन नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर संघर्षरत थे. अब उस लंबे संघर्ष के बाद न्याय मिला है. स्वास्थ्य विभाग के जांच के बाद डॉक्टर डी चक्रवर्ती पर बैंक मोड़ थाना में मामला दर्ज कराया गया और चक्रवर्ती नर्सिंग होम को 2 महीने के लिए बंद करने का आदेश दिया गया.
इसे भी पढे़ं: अस्पताल की लापरवाही से चली गई 12 लोगों की आंखों की रोशनी
बोकारो जिले के दुग्धा निवासी बबलू सिंह की पत्नी सोनी कुमारी का चक्रवर्ती नर्सिंग होम में 7 जून 2019 को धुलाई के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान सोनी कुमारी की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद 11 जून को उसे बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया गया. वहां से 12 जून को रांची मेडिका रेफर कराया गया. लेकिन 24 जून 2019 को मेडिका में सोनी की मौत हो गई थी. सोनी के पति बबलू सिंह का आरोप है कि चक्रवर्ती नर्सिंग होम में इलाज के दौरान लापरवाही हुई. जिससे पत्नी की तबीयत बिगड़ी और मौत हुई.
डॉक्टर चक्रवर्ती का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा
मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की दोषी पाया. उसके बाद चक्रवर्ती नर्सिंग होम को 2 महीने के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया. 4 मार्च 2020 को बोर्ड में पक्षकारों ने अपना पक्ष रखा. 8 जून को मुख्यालय रांची से गठित 2 सदस्य टीम ने दोनों पक्षों को सुना था. वहीं टीम ने डॉक्टर डी चक्रवर्ती को दोषी पाया. उसके बाद कार्रवाई की अनुशंसा की गई थी. वहीं सरकार के संयुक्त सचिव एनएमसी और बिहार काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रजिस्ट्रेशन को पत्र भेज डॉक्टर चक्रवर्ती का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की अनुशंसा की गई है.
इसे भी पढ़ें: धनबादः परिजनों ने डॉक्टर-नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप, प्रबंधन ने दिया कार्रवाई का भरोसा
दोषि डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग
धनबाद सिविल सर्जन श्यामकिशोर कांत ने बताया कि चक्रवर्ती नर्सिंग होम को 2 महीने के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है. अगर इस दौरान नर्सिंग होम में इलाज करते हुए पाया जाता है तो नर्सिंग होम को सील किया जाएगा. वहीं गिरफ्तारी को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि FIR हुई है. गिरफ्तार करना पुलिस का मामला है. वहीं मृत सोनी कुमारी के के पति बबलू सिंह अभी भी संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम को पूरी तरह से सील किया जाय और दोषी डॉक्टर डी चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो.