धनबाद: 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है इसी को लेकर धनबाद के एक निजी अस्पताल के कर्मचारियों और नर्सिंग छात्रों ने जिले के रणधीर वर्मा चौक से एक रैली निकाली. जो सिटी सेंटर तक गई और लोगों को कैंसर से लड़ने के लिए जागरूक किया.
इस जागरूकता रैली में छात्रों ने कैंसर को हराना है, जड़ से हराना है जैसे नारे लगाए. छात्रों ने बताया कि अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखकर और धूम्रपान से बचकर लोग कैंसर से बच सकते हैं. अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि प्रत्येक साल इस तरह की जागरूकता रैली कैंसर दिवस के अवसर पर निकली जाती है और लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाता है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा नरसंहार के खिलाफ संसद परिसर में भाजपा सांसदों का प्रदर्शन
अस्पताल के कर्मचारी ने बताया कि इस बार भी यह रैली धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर निकाली गई है, जिसके बाद झरिया में भी रैली निकाली जाएगी. इसी प्रकार दो-तीन दिनों तक जिले के विभिन्न इलाकों में इस प्रकार की रैली निकाली जाएगी और लोगों को कैंसर संबंधित लड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा.