धनबाद: कोयलांचल के निरसा इलाके में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. 40-50 हथियार से लैस अपराधियों ने बीती देर रात मंडमन कोलियरी में केबल लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, रास्ते से गुजर रहे वायु सेना के एक अधिकारी पर भी हमला किया. भागने के क्रम में एक अपराधी पकड़ाया है. जिले के निरसा इलाके के ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत मंडमन कोलियरी में बीती रात अज्ञात 40-50 की संख्या में हथियार से लैस केबल लुटेरों ने धावा बोला.
सिक्योरिटी गार्ड राम चंदर महतो सहित 12 लोगों को बंधक बना केबल लूट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ केबल लुटेरों ने मारपीट भी की जिसमें सिक्योरिटी गार्ड राम चंदर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके सिर पर गंभीर चोट आई है. हालांकि, ईसीएल सिक्योरिटी टीम और वायु सेना के जवान ने एक केबल लुटेरे को पकड़ लिया है, जिसे निरसा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
भारतीय वायु सेना के जवान अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि वे कार से अपने घर लौट रहे थे तभी उन्होंने देखा कि कई केबल लुटेरे केबल लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने उनमें से एक को पहचान भी लिया है. केबल लुटेरों ने उन्हें देख उनके गाड़ी पर बम फेंका परंतु वह नहीं फटा.
इसकी सूचना तुरंत उसने अपने भाई को दी. उसके बाद सभी ने एक को पकड़ लिया. केबल लूट की इतनी बड़ी घटना के बावजूद सीआईएसएफ की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस घटना के बाद से कर्मियों में दहशत फैला हुआ है. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.