धनबादः राजगंज थाना क्षेत्र के सनशाइन सिटी के पास कार पर सवार ज्योति रंजन नाम के व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए (Businessman shot dead in Dhanbad ). स्थानीय लोगों की मदद से घायल ज्योति रंजन को आनन फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि ज्योति रंजन जूस फैक्ट्री के मालिक है. राजगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में जमीन विवाद में 6 साल की मासूम की हत्या, पुल के नीचे मिला शव
परिजनों ने बताया कि ज्योति रंजन अपनी पत्नी के साथ दुर्गा पूजा की खरीदारी करने बाजार गए थे. बाजार से लौटने के दौरान खरणी मोड़ स्थित आवास के पास ही अपराधियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. अपरधियों ने तीन फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसकी पत्नी को लगते लगते बच गई. जबकि दो गोलियां ज्योति रंजन को लगी है. उन्होंने कहा कि ज्योति को एक गोली जबड़े और दूसरी गोली गर्दन में लगी है.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने अनान फानन में ज्योति को SNMMCH लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. वहीं घटना के बाद ग्रामीण एसपी रिष्मा रामेशन, डीएसपी अमर पांडेय, सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी SNMMCH पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ज्योति के पिता ने बताया कि मंझलाडीह में मैंगो और लिची जूस फैक्ट्री है. उनका किसी के साथ विवाद नहीं था.