धनबाद: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को झारखंड लाने का सिलसिला जारी हो गया है. बुधवार को तीसरी ट्रेन धनबाद पहुंची और सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसों को रवाना किया गया. इन मजदूरों को घर तक भेजने के लिए जिला प्रशासन ने गोल्फ ग्राउंड में बस की व्यवस्था की है लेकिन वहां ड्राइवरों ने खाने को लेकर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि धनबाद जिला प्रशासन के द्वारा धनबाद में स्पेशल ट्रेन से पहुंचने के बाद लोगों को उनके जिलों तक छोड़ने के लिए काफी संख्या में बसों की व्यवस्था की है. इन बसों को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड मैदान में रखा गया है, लगभग 200 बस ड्राइवर गोल्फ ग्राउंड मैदान में हैं. जिनके खाने-पीने की जिम्मेवारी भी धनबाद जिला प्रशासन ने उठा रखी है. लेकिन लगातार कई दिनों से वहां पर रह रहे ड्राइवरों को ठीक ढंग से खाना नहीं मिल पा रहा है इसे लेकर ड्राइवरों ने जमकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें- कोटा में रह रहे झारखंड के बच्चों को घर लाने के मामले पर HC में सुनवाई, अदालत ने याचिका की निष्पादित
खराब खाना देने के कारण ड्राइवरों ने खानों को फेंक दिया जिससे कुत्ते भी नहीं खा रहे थे. नगर निगम के सफाई कर्मचारी सिर्फ खाना उठाते ही नजर आए. ड्राइवरों ने बताया कि दोपहर का चावल अगले दिन सुबह नाश्ते में दिया गया है. इसे खाया नहीं जा सकता. ड्राइवर अपने खाने के लिए खुद ही व्यवस्था करते दिखे. लॉकडाउन के कारण सभी लोगों को परेशानी हुई है काफी संख्या में लोग रहने के कारण खाना बनाने में दिक्कत भी हो रही है लेकिन इन सभी चीजों पर भी जिला प्रशासन को नजर रखनी चाहिए ताकि जो ड्राइवर छात्रों और प्रवासी मजदूरों को लेकर दूसरे जिलों में जा रहे हैं वह भी अपना काम ठीक ढंग से कर सके.