धनबाद: कोयलांचल धनबाद के विभिन्न इलाकों में विभिन्न राजनीतिक दल और समाजसेवी संस्थाओं ने हूल दिवस मनाया. जिला भाजपा ने इस मौके पर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर 1 घंटे का मौन रखा और सिदो-कान्हू के वंशज के परिवार को नौकरी और मुआवजा देने की मांग की.
आपको बता दें कि बीते दिनों साहिबगंज जिले के बरहेट में सिदो-कान्हू के वंशज की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है. इसको लेकर मंगलवार को धनबाद जिला भाजपा एकजुट दिखी और सभी भाजपाइयों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक घंटे का मौन रखा और हूल दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें- ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आक्रोश, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन
बीजेपी ने इस मौके पर झारखंड सरकार से कई गंभीर सवाल भी किए. उन्होंने कहा कि शहीदों के वंशज की हत्या जो भी अपराधी किए हैं. उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उनके परिवार को मुआवजा दिया जाए. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहीद के वंशज की हत्या के बाद अब तक अपराधी फरार चल रहे हैं. यह काफी गंभीर विषय है.
परिजन को सरकारी नौकरी की मांग
उन्होंने कहा कि मामले में सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए और जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करना चाहिए. साथ ही उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी और 10 लाख का मुआवजा झारखंड सरकार को देना चाहिए. अगर झारखंड सरकार यह काम करती है तो शहीद के वंशज को सच्ची श्रद्धांजलि कही जाएगी. वहीं दूसरी ओर हूल दिवस के अवसर पर कांग्रेस जिला कार्यालय में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और जिला कांग्रेस कार्यालय में ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.