धनबादः जेल में बंद बीजेपी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कोर्ट में महिला नेत्री से दुष्कर्म और हाईवा लूट मामले में जमानत याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीसी ने की पुष्टि
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत में दुष्कर्म और हाईवा लूट प्रकरण में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी है. विधायक की ओर से अधिवक्ता एसएन मुखर्जी की ओर से दलीलें पेश की गई, जबकि अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जब्बार हुसैन ने जमानत अर्जी का विरोध किया है. फिलहाल बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो जेल में बंद है.