बाघमारा, धनबाद: इन दिनों गोलीबारी, बमबाजी, कांटाघर पर वर्चस्व को लेकर हिंसक झड़प जैसे अपराध का ग्राफ बढ़ गया है, जो स्थानीय लोगों के लिए दहशत का सबब बन गया है. दूसरी ओर बाघमारा की राजनीति में यह मुद्दा जुबानी अखाड़ा भी बनता दिख रहा है.
बीजेपी का आरोप
बाघमारा भाजपा ने हाल के दिनों में बढ़ते अपराधों के पीछे पूर्व मंत्री बाघमारा के भूतपूर्व विधायक कांग्रेस नेता ओपी लाल, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो और पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा की संलिप्तता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों से जुड़े साक्ष्य बताते हुए भाजपा प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हाल में कांटापहाड़ी में गोलीबारी का आरोपी सहित कई अपराधियों की बैठकी इनके यहां होती है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः कोरोना को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में अवकाश घोषित, 27 जुलाई-6 अगस्त तक छुट्टी
कांग्रेस का पलटवार
वहीं, इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ओपी लाल ने कहा कि इस तरह के आरोपों को प्रशासन की ओर से ही साबित किया जा सकता है, अगर इन आरोपों को साबित कर दें तो वे सजा के लिए तैयार हैं. साथ ही हाल के दिनों में अपराध के प्रति चुप्पी के आरोप पर उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो पर पूर्व में झूठा आरोप लगाया गया है तो आज वो जेल में क्यों हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आपस में मिलकर आमजनों की चिंता छोड़कर किसी के चरित्र पर बात करना काफी अशोभनीय है.