धनबाद: जिले में तोपचांची के चलकरी के रहने वाले बिरहोर आदिम जनजाति के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग को चक्कर की शिकायत के बाद परिजन धनबाद पीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय बुजुर्ग फूलचंद बिरहोर को अचानक चक्कर आने लगा. इसके बाद उनके मुंह से झाग निकलता देखकर उनका बेटा ने उन्हें धनबाद पीएमसीएच ले गया. हालांकि उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतक के बेटे भगत बिरहोर ने बताया कि उसके पिता झाड़-फूंक और जड़ी बूटी की दवा दिया करते थे. मृतक बिरहोर आदिवासी का शव धनबाद पीएमसीएच में पड़ा हुआ है.