धनबाद: जिले के भूली डी ब्लॉक सेक्टर 10 के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी मेघनाथ प्रधान ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. मेघनाथ शराब की लत के कारण एक साल से ड्यूटी नहीं कर रहा था. कर्ज का बोझ बढ़ने के कारण वह पिछले कई दिनों से तनाव में चल रहा था.
ये भी पढ़ें-एक किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने पिछले 6 महीने में 52 लोगों को किया गिरफ्तार
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मेघनाथ ने पहले अपनी पत्नी को उसके कमरे में बंद कर दिया. बेटा राहुल पहले से ही ताइक्वांडो की प्रैक्टिस के लिए सुबह घर से बाहर गया हुआ था. वापस लौटने पर आसपास के लोगों ने राहुल को बताया कि उसके घरवाले दरवाजा नहीं खोल रहे हैं. राहुल ने दरवाजे को धक्का देकर खोलने की कोशिश की, लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही. अंत में राहुल ने बालकनी से कूदकर घर में प्रवेश किया तो देखा उसके पिता फांसी के फंदे से झूल रहे हैं. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि मृतक मेघनाथ बीसीसीएल की तेतुलमारी कोलियरी साबल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. शराब की लत के कारण पिछले एक साल से वह ड्यूटी नहीं कर रहा था. इस दौरान उन्होंने लोगों से काफी कर्ज भी ले रखा था. कर्ज का बोझ अधिक होने के कारण वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.