धनबादः जोरापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार में अहले सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घटना के बाद आनन फानन में उसे सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल का नाम मंसूर अली है. मंसूर अली बीसीसीएल में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत है.
ये भी पढ़ें-DSPMU को 12बी का दर्जा देने को लेकर UGC की टीम करेगी निरीक्षण, 28 और 29 जनवरी को टीम पहुंचेगी विश्वविद्यालय
मंसूर ने बताया कि सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उनकी पत्नी तैयार कर रही थी. इस बीच किसी ने दरवाजा खटखटाया. बाहर से दरवाजा खोलने की आवाज आई. मंसूर ने बताया कि जैसे ही उसने दरवाजा खोला सामने खड़े अपराधी ने फायरिंग कर दी. अपराधी का चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था. इसके बाद वह गिर पड़ा. मौके से अपराधी फरार होने में सफल रहे. वहीं, घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. मंसूर को कंधे में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.