धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ बीएसके कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉलेज की जमीन पर अतिक्रमण करने का अधिकार किसी को नहीं है. जल्द ही कॉलेज के जमीन पर चारदीवारी का कार्य पूरा किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बीएसके कॉलेज की जमीन पर आईआईटी आईएसएम निर्माण टीम ने कराई थी. निर्माण कार्य और जमीन को लेकर राज्य के शिक्षा सचिव से शिकायत की जाएगी ताकि कॉलेज की जमीन पर कब्जा ना हो सके. उन्होंने बताया कि बीएसके कॉलेज को नेक की मान्यता मिल सके, इसके लिए कॉलेज की बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया है. जिसमें लाइब्रेरी, कॉलेज भवन, बिजली, पानी, कैंटीन सहित तमाम तरह के सुविधाओं को लेकर तैयारी देखी गई है ताकि मान्यता मिल सके. कॉलेज को और भी ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराया जा सके. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के गलती से ऑनलाइन नामांकन और फॉर्म भरने में जो पैसा दो बार कट गया है, उस राशि को विश्वविद्यालय और कॉलेज जल्द ही छात्रों छात्राओं को वापस कर देगा.
ये भी पढ़े- धनबादः महिला का वाहन में हुआ प्रसव, CHC में नहीं मिले डॉक्टर, दूसरा अस्पताल ले जाते वक्त मौत
बीएसके कॉलेज प्रबंधन करीब 22 एकड़ अपनी जमीन होने का दावा करता है. जिसे लेकर हमेशा विवाद होता रहता है. एक तरफ कुछ जमीनों पर आईआईटी के निर्माण में लगे लोगों ने अस्थाई निर्माण किया तो कुछ बाहरी लोगों ने भी कॉलेज की जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश करते रहे हैं.