धनबाद: हेट क्राइम पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मौक पर तो पहुंच रही है. लेकिन, खुद पुलिस ही उग्र भीड़ का शिकार बन जा रही है. ताजा मामला जिले के मैथन थाना क्षेत्र के मोहुलबना का है. जहां उग्र भीड़ बच्चा चोर समझ कर एक युवक की पिटाई कर रही थी.
क्या है मामला
धनबाद के सरायढेला के रहने वाले 38 वर्षीय सोमेन चटर्जी अपने दो साथियों के साथ तारापीठ से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान सभी मैथन के मेघा होटल में ठहर गए. इसके बाद सोमेन होटल से निकल कर बाहर घूमने चले गए. घूमते हुए वे मोहुलबना पहुंच गए. रात में ग्रामीणों की नजर सोमेन पर पड़ी तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि सोमेन शराब के नशे में था.
ये भी पढ़ें - शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ दुष्कर्म टीचर और नर्स गिरफ्तार
मामले की सूचना मिलते ही मैथन पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गए और पथराव करने लगे. इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विजय कुशवाहा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीण पथराव करते रहे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले थोड़ा लाठीचार्ज किया. जिसके बाद भीड़ के और उग्र हो जाने के बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भीड़ ने पुलिस की दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.
मौक पर पहुंचे विधायक
इस घटना की सूचना मिलने के बाद निरसा के विधायक विजय कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और कहा कि प्रशासन को मॉब लिंचिंग को रोकने की दिशा में और अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है. लोगों में दहशत व्याप्त है इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस को यह आश्वस्त करना जरूरी है कि बच्चा चोरी महज एक अफवाह है. मामले को लेकर एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि भीड़ पुलिस पर टूट पड़ी थी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. घायल जवानों का इलाज चल रहा है.