ETV Bharat / city

धनबाद: उग्र भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर युवक को पीटा, बचाने गई पुलिस पर भी हमला

धनबाद के मैथन थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सोमेन चटर्जी नाम के एक युवक को बच्चा चोर होने के शक में पीट दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस युवक को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

धनबाद में उग्र हुई भीड़
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 5:06 PM IST

Updated : Sep 11, 2019, 5:14 PM IST

धनबाद: हेट क्राइम पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मौक पर तो पहुंच रही है. लेकिन, खुद पुलिस ही उग्र भीड़ का शिकार बन जा रही है. ताजा मामला जिले के मैथन थाना क्षेत्र के मोहुलबना का है. जहां उग्र भीड़ बच्चा चोर समझ कर एक युवक की पिटाई कर रही थी.

धनबाद में उग्र भीड़ ने किया पुलिस पर हमला
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस युवक को बचाने के लिए पहुंची. लेकिन, भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस घटना में 8-10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

क्या है मामला
धनबाद के सरायढेला के रहने वाले 38 वर्षीय सोमेन चटर्जी अपने दो साथियों के साथ तारापीठ से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान सभी मैथन के मेघा होटल में ठहर गए. इसके बाद सोमेन होटल से निकल कर बाहर घूमने चले गए. घूमते हुए वे मोहुलबना पहुंच गए. रात में ग्रामीणों की नजर सोमेन पर पड़ी तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि सोमेन शराब के नशे में था.

ये भी पढ़ें - शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ दुष्कर्म टीचर और नर्स गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलते ही मैथन पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गए और पथराव करने लगे. इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विजय कुशवाहा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीण पथराव करते रहे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले थोड़ा लाठीचार्ज किया. जिसके बाद भीड़ के और उग्र हो जाने के बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भीड़ ने पुलिस की दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.

मौक पर पहुंचे विधायक

इस घटना की सूचना मिलने के बाद निरसा के विधायक विजय कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और कहा कि प्रशासन को मॉब लिंचिंग को रोकने की दिशा में और अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है. लोगों में दहशत व्याप्त है इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस को यह आश्वस्त करना जरूरी है कि बच्चा चोरी महज एक अफवाह है. मामले को लेकर एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि भीड़ पुलिस पर टूट पड़ी थी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. घायल जवानों का इलाज चल रहा है.

धनबाद: हेट क्राइम पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मौक पर तो पहुंच रही है. लेकिन, खुद पुलिस ही उग्र भीड़ का शिकार बन जा रही है. ताजा मामला जिले के मैथन थाना क्षेत्र के मोहुलबना का है. जहां उग्र भीड़ बच्चा चोर समझ कर एक युवक की पिटाई कर रही थी.

धनबाद में उग्र भीड़ ने किया पुलिस पर हमला
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस युवक को बचाने के लिए पहुंची. लेकिन, भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इस घटना में 8-10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

क्या है मामला
धनबाद के सरायढेला के रहने वाले 38 वर्षीय सोमेन चटर्जी अपने दो साथियों के साथ तारापीठ से पूजा कर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान सभी मैथन के मेघा होटल में ठहर गए. इसके बाद सोमेन होटल से निकल कर बाहर घूमने चले गए. घूमते हुए वे मोहुलबना पहुंच गए. रात में ग्रामीणों की नजर सोमेन पर पड़ी तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि सोमेन शराब के नशे में था.

ये भी पढ़ें - शिक्षा के मंदिर में छात्रा के साथ दुष्कर्म टीचर और नर्स गिरफ्तार

मामले की सूचना मिलते ही मैथन पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गए और पथराव करने लगे. इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विजय कुशवाहा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन ग्रामीण पथराव करते रहे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले थोड़ा लाठीचार्ज किया. जिसके बाद भीड़ के और उग्र हो जाने के बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. भीड़ ने पुलिस की दो गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.

मौक पर पहुंचे विधायक

इस घटना की सूचना मिलने के बाद निरसा के विधायक विजय कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और कहा कि प्रशासन को मॉब लिंचिंग को रोकने की दिशा में और अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है. लोगों में दहशत व्याप्त है इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस को यह आश्वस्त करना जरूरी है कि बच्चा चोरी महज एक अफवाह है. मामले को लेकर एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि भीड़ पुलिस पर टूट पड़ी थी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. घायल जवानों का इलाज चल रहा है.

Intro:धनबाद।मॉब लिंचिंग पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनते जा रही है।मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच जरूर रही है।लेकिन पुलिस ही उस उग्र भींड का शिकार हो जा रही है।ताजा मामला जिले के मैथन थाना क्षेत्र के मोहुलबना का है।जहां उग्र भींड बच्चा चोर समझ एक युवक की पिटाई कर रहे थे।सूचना मिलने के बाद युवक को बचाने के लिए पुलिस मौके पर पहुँची।लेकिन उग्र भींड ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।जिसमे 8 से 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए।उग्र भींड को काबू करने के लिए पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग की गई।


Body:जिले के सरायढेला के रहनेवाले 38 वर्षीय सोमेन चटर्जी अपने दो साथियों के साथ तारापीठ से पूजा कर वापस धनबाद लौट रहे थे।इस दौरान सभी मैथन के मेघा होटल में ठहर गए।इसके बाद सोमेन होटल से निकलने बाहर घूमने चले गए।घूमते हुए वे मोहुलबना पहुँच गए।रात्रि में ग्रामीणों की नजर सोमेन पर पड़ी।ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझ कर घेर लिया और उसकी पिटाई करने लगे।बताया जा रहा है कि सोमेन शराब के नशे में था।

मामले की सूचना मिलने के बाद मैथन पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने मौके पर पहुँची।पुलिस को देख ग्रामीण भड़क गए और पथराव कर दिया।सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विजय कुशवाहा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।लेकिन ग्रामीण पथराव करते रहे।भींड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा हल्का लाठीचार्ज किया गया।जिससे ग्रामीणों की भींड और उग्र हो गई।उग्र भींड पर काबू पाने के लिए पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की गई।भींड ने पुलिस की दो
गाड़ियों को भी नुकसान पहुँचाया।घटना के बाद निरसा विधायक अरूप चटर्जी भी मौके पर पहुँचे।

एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने बताया कि भींड पुलिस पर टूट पड़ी थी।उनलोगों के द्वारा पथराव किया गया।आत्मरक्षा के लिए पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग की गई।किसी तरह मौके से निकल पाए।घायल जवानों का इलाज चल रहा है।उन्होंने बताया कि 8-10 पुलिस कर्मी इस घटना में घायल हुए हैं।उन्होंने कहा कि ग्रामीण डुग डुगी बजाकर लोगों को लगातार इकट्ठा कर रहे थे।

वहीं निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि प्रशासन को इस दिशा में और अधिक जागरूकता फैलाने की जरूरत है।लोगों के बीच एक दहशत है जो इस तरह की घटना घट रही है।पुलिस को आश्वस्त करना बेहद जरूरी है कि बच्चा चोरी महज एक अफवाह है।उन्होंने कहा कि चूंकि जहाँ घटना घटी वह आदिवासी गांव है।पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज और फायरिंग करने पर गांव वाले आक्रोशित हैं


Conclusion:मॉब लिंचिंग की घटना पर विराम लगाने एवं ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस को एक योजना के तहत काम करना पड़ेगा।पुलिस यदि यूँ ही साधारण ढंग से भींड को काबू करने का प्रयास करती है तो नतीजा सामने है।
Last Updated : Sep 11, 2019, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.