धनबाद: एसीबी की टीम ने एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(ASI) को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. केस डायरी तैयार करने को लेकर एएसआई द्वारा पीड़ित से रुपए की मांग की जा रही थी.
एसीबी की टीम ने भागाबांध ओपी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एएसआई महेंद्र कुमार केस डायरी तैयार करने को लेकर पीड़ित पक्ष से रुपए की मांग कर रहे थे. इस मामले में एसीबी एसपी सुरेन्द्र प्रसाद मंडल ने बताया कि कांड संख्या 15/2019 में एएसआई महेंद्र कुमार की गिरफ्तार की गई है.
प्लान कर गिरफ्तार किया गया ASI
पीड़ित संजय विश्वकर्मा द्वारा इसकी सूचना एसीबी कार्यालय के वरीय अधिकारियों के दी गई. सूचना मिलते ही एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. जिसके बाद एसीबी की 10 सदस्यी टीम सुबह करीब 8 बजे पीड़ित संजय विश्वकर्मा के साथ भागाबांध पहुंची. संजय 7 हजार रुपए लेकर भागाबांध ओपी में प्रवेश किया. एएसआई महेंद्र से मिलकर संजय ने जैसे ही उसे रुपए दिए.एसीबी की टीम ने एएसआई को धर दबोचा.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित के परिजन संतोष सिंह ने बताया कि 29 तारीख को शंकर भुइयां नामक एक व्यक्ति द्वारा पुटकी के रहने वाले संजय विश्वकर्मा के साथ कुछ दिन पहले बरारी के एक प्लांट में मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें संजय द्वारा भागाबांध ओपी में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले के अनुसंधानकर्ता के रूप में भागाबांध ओपी के एएसआई महेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया था. मामले को लेकर डायरी लिखने के एवज में शिकायतकर्ता संजय विश्वकर्मा से रिश्वत की मांग की जा रही थी.